
क्या बारिश भी डाल रही है गरीब लोगों के जेबों पर असर आखिर कैसे ?
गुरुग्राम 15 जुलाई
आज कल बारिश का मौसम है लोग खुश तो बहुत हैं क्योंकि गर्मी से निजात मिल रही है लोगों को लेकिन एक नहीं कई समस्याएं भी साथ में लग रहीं है।जो लोगों को प्रभावित कर रहीं हैं उनके जेबों को प्रभावित कर रही है अब आप सोच रहे होंगे की आखिर कैसे बारिश कैसे लोगों की जेब ढीली कर सकती है तो सीधा जवाब आपको नहीं मिलेगा थोड़ा सोचना पड़ेगा की कैसे आपको कैसे बारिश प्रभावित कर रही है देखिये पहले तो अगर बात करते है जिसमे सबसे बड़ा कारण है सड़क का टूटना , जगह जगह गड्ढे ,पानी का निकास ना होना ,और इन सबसे बड़ा कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम इनसब का कनेक्शन आपके जेब पर असर डाल रहा है चलिए आपको बता दें कैसे दरअसल बात ऐसी है की जब लोग बारिश में दफ्तर जाते है तो देखा जाता है की जो ऑटो या फिर ईरिक्शा चालक होते हैं वो ट्रैफिक में वाहनों का किराया बढ़ा देते है साधारण के दिनों में ज्यादातर चालक जो होते हैं वो 30 रुपए किराया रखते है रोज का गुरुग्राम में खीजन भी लोगों को दफ्तर लेके जाने के लिए लेकिन जैसे ही बारिश होती है तो किराए में हुए बढ़ोतरी से लोगों को परेशानी होती है और जेब पर प्रभाव पड़ता है अब ऐसे में आप खुद दखिये रोज का बारिश के मौजम में लोगों का कितना खर्चा होता है रोज का 40 रुपए तो महीने का 1200 हो गया है अब सवाल ये है की आखिर ये ऑटो चालक की मनमानी कब तक चलेगी , और दूसरी बात की आखिर कब तक सड़कों की दशा ऐसी ही रहेगी गुरुग्राम हर बार बारिश के दिनों में नदी बन जाती है और लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लोग अपने दफ्तरों को देर पहुँचते है। ऐसी में उनके वेतन पर असर होता है ये सिर्फ एक सड़क की वजह से लोगों के जेबो पर प्रभाव पड़ रहा है जो की लोगों को समझ तो आ रहा है लेकिन क्या करें वो भी मजबूर है क्योंकि वो मजदुर है। उनको तो जाना ही पड़ेगा आखिर कब तक नगर निगम की मनमानी चलेगी सोचने वाली बात है