
औद्योगिक संगठनों ने डीएचबीवीएन के एम.डी. से की मुलाकात,
गुरुग्राम, 17 जुलाई – गुरुग्राम के प्रमुख औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के प्रबंध निदेशक श्री अशोक गर्ग (आई.ए.एस.) से उनके गुरुग्राम कार्यालय में प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) के चेयरमैन व वरिष्ठ उद्योगपति दीपक मैनी की अगुवाई में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी ने गुरुग्राम के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं एवं अवसंरचना सुधार की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में डीएचबीवीएन की ओर से मुख्य अभियंता वी.के. अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता श्यामवीर सैनी, तथा कार्यकारी अभियंता मनोज नेहरा उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जो
विषय उठाए गए उनमें
तावडू रोड पायनियर इंडस्ट्रियल एरिया के बारे में रहा। पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी द्वारा बताया गया कि यहां औद्योगिक फीडर का कार्य काफी समय से लंबित है, जिसके चलते बार-बार पावर कट की समस्या उत्पन्न हो रही है।
वहीं रोजका मेव इंडस्ट्रियल एरिया के
औद्योगिक संगठनों ने डीएचबीवीएन के एम.डी. से की मुलाकात,गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली संबंधी समस्याओं पर जताई चिंता अध्यक्ष रतन पाल खटाना ने बताया कि उनके क्षेत्र में वर्षों से एक उप-केंद्र (Substation) का निर्माण अधूरा पड़ा है। अशोक गर्ग ने इसे दिसंबर 2025 तक पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। सेक्टर 37 की समस्या बताते हुए पीएफटीआई के वाइस चेयरमैन डॉ. एस.पी. अग्रवाल ने 66 केवी उपकेंद्र के शीघ्र निर्माण की मांग की, ताकि मेट्रो निर्माण परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सके। एम.डी. ने इसे भी दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया। बारिश के दौरान विद्युत बाधा की समस्या पर सेक्टर 37 आईडीए से आए जगतपाल सिंह ने थोड़ी सी बारिश में कई घंटे बिजली बाधित रहने की समस्या उठाई। इस पर प्रबंध निदेशक गर्ग ने तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। पुरानी अवसंरचना एवं ट्रांसफॉर्मर को बदलने की बात पीएफटीआई के निदेशक एडवोकेटआर.एल. शर्मा द्वारा उठाई गईं। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में बिजली आपूर्ति अवसंरचना काफी जर्जर अवस्था में है। कई स्थानों पर पुराने ट्रांसफार्मर को प्रतिस्थापित करने की आवश्यकता है। इस पर एम.डी. ने तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मानेसर क्षेत्र में बार-बार बिजली कटौती पर मानेसर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के एस.पी. कंबोज ने मेंटेनेंस के नाम पर अत्यधिक लंबे पावर कट एवं स्टाफ की कमी की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने अनुरोध किया कि सभी औद्योगिक क्षेत्रों में पर्याप्त तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कुछ क्षेत्रों में अंडरग्राउंड वायरिंग एवं पुरानी विद्युत लाइनों को बदलने का भी सुझाव दिया।
इस पर डीएचबीवीएन के मुख्य अभियंता वी.के. अग्रवाल ने बताया कि उक्त सुझाव उच्च प्रबंधन को भेजे जा चुके हैं एवं शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही की अपेक्षा है।
बैठक में उपस्थित
उद्योग विहार चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक कोहली ने बिजली विभाग द्वारा की गई आपूर्ति सुधार की सराहना की।
अशोक गर्ग, प्रबंध निदेशक, डीएचबीवीएन ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा तथा औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक सुधारात्मक कदम जल्द उठाए जाएंगे
इस अवसर पर बैठक में पीएफटीआई के चेयरमैन दीपक मैनी, वाइस चेयरमैन
डॉ. एस.पी. अग्रवाल, पीएफटीआई के निदेशक एडवोकेट आर.एल. शर्मा, पीएफटीआई की पावर कमेटी के चेयरमैन व डीएचबीवीएन के पूर्व चीफ इंजीनियर संजीव चोपड़ा, गुरुग्राम पीएफटीआई के अध्यक्ष पी.के. गुप्ता,डी.पी. गौड़, मानेसर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन से एसपी कंबोज,
उद्योग विहार चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अशोक कोहली व महासचिव अश्वनी शर्मा, पायनियर इंडस्ट्रियल एरिया के उपाध्यक्ष अमन गुप्ता, महासचिव कंवर सिंह जून, रोजका मेव इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष रतन पाल खटाना, आईडीए सेक्टर 37 से जगतपाल सिंह व रीना पूरी विशेष रूप से उपस्थिति रहे।