
चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में पुलिस के आला अधिकारी सूत्र से एक और बड़ी जानकारी मिली है
इनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है
पटना 18 जुलाई। के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी चारों शूटरों की पहचान CCTV फुटेज के आधार पर कर ली गई है. इनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है. इस शूटआउट को तौसीफ बादशाह ही लीड कर रहा था. बाकी शूटर उसके पीछे थे.
बलवंत बक्सर का रहने वाला है.
पारस हॉस्पिटल में कुख्यात चंदन मिश्रा को गोली मारने वाले पांच शूटरों में पहला फुलवारी शरीफ का कुख्यात तौसीफ रजा उर्फ बादशाह है. दूसरा आकिब मालिक, तीसरा सोनू, चौथा कालू उर्फ मुस्तकीम और पांचवां भिंडी उर्फ बलवंत सिंह है. इनमें से आकिब मालिक फुलवारी शरीफ का ही रहने वाला है जबकि बलवंत बक्सर का रहने वाला है.
चंदन मिश्रा हत्याकांड मामले में पुलिस के आला अधिकारी सूत्र से एक और बड़ी जानकारी मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक, चंदन अपने पिता के इलाज के नाम पर जेल से पैरोल पर बाहर आया था. कल शुक्रवार की सुबह छह बजे चंदन मिश्रा का पैरोल खत्म हो रहा था. पैरोल का समय पूरा होते ही चंदन को जेल जाना पड़ता. इससे पहले वह ख़ुद के इलाज के नाम पर पारस में एडमिट हो गया था. चंदन फिस्चुला का ऑपरेशन कराने के नाम पर कल ही पारस हॉस्पिटल में एडमिट हुआ था.