
मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का भय दिखाकर रुपए ट्रांसफर करवाकर साईबर ठगी करने के मामले मे 01 आरोपी गिरफ्तार।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने का भय दिखाकर रुपए ट्रांसफर करवाकर साईबर ठगी करने के मामले मे 01 आरोपी गिरफ्तार।
गुरुग्राम: 18 जुलाई ,
जनवरी 3 1 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया को इसके पास एक फोन कॉल आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने इसके नाम और इसके फोन नंबर पर बहुत सारी शिकायतें रजिस्टर्ड व इसके खिलाफ पुलिस थाना अंधेरी मुंबई में एक अभियोग भी खिलाफ दर्ज होने के बारे में बताया, फिर वीडियो कॉल के माध्यम से पुलिस अधिकारी से बात कराते हुए इसको फिर बताया कि इसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में है, फिर उन्होंने सीबीआई अधिकारी से बात कराई और कहा कि इसके बैंक खाते को चेक करना पड़ेगा फिर उस सीबीआई अधिकारी ने बताया कि आपके बैंक खाते में मनी लॉन्ड्रिंग के रुपए आए है और शिकायतकर्ता को डिजिटल अरेस्ट करके इससे रुपए ट्रांसफर कराके इसके साथ ठगी कर ली। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में सबन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
प्रियांशु दीवान सहायक पुलिस सहायक साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए निरीक्षक संदीप कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में 01 आरोपी को दिनांक 17.07.2025 को गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान बापी दास (उम्र 47 वर्ष) निवासी मदर पाढा, जिला नादिया (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई।
▪️आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में ठगी गई राशि में से लगभग 45 लाख रुपए आरोपी बापी उपरोक्त के खाते में ट्रांसफर हुए थे। आरोपी बापी ने यह बैंक खाता 01 लाख रुपए में अपने एक अन्य साथी व्यक्ति को बेचा था।
▪️आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर साईबर ठगी करने के 03 अभियोग मुंबई में भी अंकित है।
▪️पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में अब तक 64 आरोपियों की गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।