
मामले में 01 महिला सहित 02 आरोपी गिरफ्तार। आरोपी जगमीत सिंह अब तक लगभग 02 करोड़ रुपए की ठगी करने में रह चुका है संलिप्त है। आरोपी द्वारा 15 से अधिक ठगी की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया गया है।
मामले में 01 महिला सहित 02 आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी जगमीत सिंह अब तक लगभग 02 करोड़ रुपए की ठगी करने में रह चुका है संलिप्त है।
आरोपी द्वारा 15 से अधिक ठगी की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया गया है।
गुरुग्राम: 18 जुलाई ,
एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया को इसके पास एक फोन कॉल आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आप महंगी गाड़ी/ फॉरच्यूनर गाड़ी खरीदना चाहते है फिर उसने एक लोकेशन दी और एक गाड़ी दिखाई और गाड़ी बेचने के लिए डील होने पर 50 हजार रुपए एडवांस में मांगे तो इसने रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसी प्रकार गाड़ी की पेमेंट्स के बहाने इसे विश्वाश में लेकर इससे रुपए ठग लिए। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में सबन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
निवासी पालम हिल्स सैक्टर-77, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
प्रियांशु दीवान सहायक पुलिस सहायक साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए निरीक्षक संदीप कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में 01 महिला सहित कुल 02 आरोपियों को दिनांक 17.07.2025 को गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान 1. जगमीत सिंह उर्फ सूरज लांबा निवासी सैक्टर-77, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) व 2.अमृता कौर निवासी पालम हिल्स सैक्टर-77, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई। आरोपियों को आज दिनांक 17.07.2025 को माननीय अदालत में पेश करके 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।
ठगे गए पैसे से ऐसों आराम की जिंदगी व्यतीत करते थे।
▪️आरोपियो से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी जगजीत सिंह व अमृता कौर लिव इन रिलेशनशिप साथ पालम हिल्स, सैक्टर-77 किराए के फ्लैट पर रहते है व 50 हजार रुपए मासिक किराया देते है। तथा ठगे गए पैसे से ऐसों आराम की जिंदगी व्यतीत करते थे। उपरोक्त आरोपी olx पर महंगी गाड़ियों के विज्ञापन देखकर उस गाड़ी मालिक से संपर्क करके उससे कुछ रुपए देकर और बुकिंग करके उस विज्ञापन को olx से हटवाकर खुद मालिक बनकर उसका olx पर विज्ञापन करते है और खरीदने वाले व्यक्ति को गाड़ी दिखाकर उससे रुपए की ठगी कर लेते है व ठगी का रुपए किसी ज्वेलर्स के खाते में डलवाकर उससे ज्वैलरी खरीदकर दिल्ली में किसी ज्वैलर्स को बेच देते। आरोपी महिला भी साइबर फ्रॉड करने में योजना बनाने व olx पर विज्ञापन डालने का काम करती है।
▪️आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी जगजीत सिंह इनोवा गाड़ी की ठगी करने के कारण 30 दिन जिला जेल भौंडसी में बंद रहा है व फॉरच्यूनर गाड़ी की ठगी करने के कारण 45 दिन जालंधर जेल, पंजाब में बंद रहा है। आरोपी पर साईबर फ्रॉड/ठगी करने के 06अभियोग अंकित है।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने अभियोग में बरामदगी की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।