गुरुग्राम
साइबर क्राइम मानेसर एरिया में जालसाजों ने बिजली मीटर लगाने के नाम पर कंपनी कर्मी को 530265 रुपए की चपत लगा दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के आया नगर में रहने वाले अब्दुल हफीज सिद्दकी ने कहा कि वह गुरुग्राम के सेक्टर-78 स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। उसने दिल्ली स्थित अपने निवास पर बिजली का मीटर लगवाने के लिए बीएसईएस में आवेदन किया था। बीती 12 जून को उसके यहां बीएसईएस से कर्मचारी आए और मीटर लगाकर चले गए। उन्होंने यह भी कहा था कि ऑफिस से कंफरमेशन के लिए कॉल आएगी। रात में उसके पास बीएसईएस के नाम से दो कॉल आई थी, लेकिन सोने की वजह से वह कॉल पिक नहीं कर सका। दूसरे दिन वह गुडग़ांव ऑफिस के लिए जा रहा था। खेडक़ीदौला टोल पर पहुंचते ही उसके पास उसी नंबर से कॉल आई। कॉलर ने बताया कि वह बीएसईएस से बोल रहा है। उसने अब्दुल हफीज से मीटर लगाने वाले कर्मियों के आचरण व काम करने के बारे में पूछा। अब्दुल हफीज ने उनका काम बढिय़ा बताया तो उससे सीए नंबर जनरेट करने के लिए दस मिनट का समय मांगा। इसके बाद अब्दुल हफीज के व्हाट्सअप नंबर पर एक पॉपअप भेजकर 13 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा गया। पॉपअप पर क्लिक करते ही उसका फोन हैक हो गया और कॉल फारवर्डिंग करके के्रडिट कार्ड से तीन बार में 5,30,265 रुपए की ट्रांजेक्शन कर ली।