हरियाणा की लहर ने भर दी हमारी झोली
रेवाडी
प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव अपने जनसंपर्क अभियान के तहत बावल पहुंची। जहां गांव शाहपुर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा :- दक्षिणी हरियाणा की लहर ने प्रदेश में बनाई तीसरी बार भाजपा की सरकार-
गत विधानसभा चुनाव में सोहना से शुरू हुई लहर महेंद्रगढ़ तक पहुंची-
दक्षिणी हरियाणा की लहर ने भर दी हमारी झोली-
दक्षिणी हरियाणा की लहर ने ही दूसरी बार बनाये नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री –
पूरे प्रदेश में राव इंद्रजीत सिंह जैसा नेता नहीं-
केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह छह बार बने सांसद-
लगातार पांच बार चुने हुए सांसद है राव इंदरजीत सिंह-
प्रदेश में उनके मुकाबले का नहीं है कोई नेता-
दादा -पिता की तरह बनूंगी आपकी आवाज-
जनता के हको की लडूंगी लड़ाई –
शाहपुर गांव पहुंचने पर पूर्व ब्लाक समिति अध्यक्ष वीरेंद्र छिल्लर ने किया जोरदार स्वागत-
अनिल रायपुर ने भी किया आरती सिंह राव का जोरदार स्वागत-
अनिल रायपुर के स्वागत से गदगद नजर आई आरती सिंह राव-
इस मौके पर बावल के विधायक डॉ कृष्ण कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, घनश्याम बागड़ी सहित अनेक गणमान्य लोग रहे मौजूद।