
ट्रैफिक एडवाइजरी फरीदाबाद फरीदाबाद 24 जुलाई HSSC CET EXAM 2025 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने जा रही Haryana CET परीक्षा के लिए फरीदाबाद में 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं,
ट्रैफिक एडवाइजरी फरीदाबाद
फरीदाबाद 24 जुलाई HSSC CET EXAM 2025 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने जा रही Haryana CET परीक्षा के लिए फरीदाबाद में 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सुबह की शिफ्ट का समय 10:00 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट का समय 3:15 बजे से 5:00 बजे तक निर्धारित है उक्त परीक्षा के लिए लाखो परीक्षार्थियों की आवाजाही संभावित है। ऐसे में सड़क पर जाम की स्थिति ना हो और किसी परीक्षार्थी को परेशानी ना हो इसके लिए सभी छात्रों, आम नागरिकों एवं अपने कार्य स्थल पर जाने वालों से ट्रैफिक पुलिस सहयोग की अपील करती है।
परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सुझावः
1. परीक्षा वाले दिन 26 एवं 27 जुलाई को अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें ताकि एंट्रेंस टाइम परीक्षा केंद्र में एंट्री टाइम से डेढ़ घंटे पहले पहुच सके। ट्रैफिक जाम या अन्य परेशानी से बचा जा सके।
2. एडमिट कार्ड व वैध पहचान पत्र अवश्य साथ रखें। इसके अलावा कोई किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट इत्यादि साथ ना रखें
3. जल्दबाज़ी में ट्रैफिक नियम न तोड़ें,सुरक्षित पहुंचे। हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य है।
4. यदि संभव हो तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए ऑटो करे।
5. घर से चलने से पहले आधुनिक तकनीक की सहायता लें। परीक्षा केंद्र पर गलत लोकेशन से बचने के लिए पहले से Google Maps या Traffic Helpline की सहायता लें।
आम नागरिकों व ऑफिस जाने वालों के लिए सुझावः
1. CET परीक्षा के चलते शनिवार और रविवार को, कृपया सावधानी बरते। दोनो दिन सुबह 7 से 10. 30 बजे तक तथा दोहपर मे 1 बजे से 3 .30 बजे तक प्रमुख सड़कों पर अधिक ट्रैफिक संभावित है, इसलिए अनावश्यक यात्रा से बचें
2. परीक्षा केंद्रों के आसपास नो पार्किंग जोन घोषित किए गए हैं अनावश्यक रूप से उन क्षेत्रों में वाहन न ले जाएं।
3. अपने कार्य स्थल पर जाने वाले नागरिकों से अनुरोध है कि परीक्षा के टाइम से अपनी यात्रा को आगे पीछे करें ।कृपया परीक्षार्थियों को प्राथमिकता दें उनका करियर निर्माण मे आप सहयोगी बने।
परीक्षार्थियों की सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन: 0129 222 5999 पर डायल करे।
आटो वालों किसी भी परीक्षार्थियों की मजबूरी का फायदा ना उठाएं । मनमाना किराया ना वसूल करे ।शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मी अपने पॉइंट पर अलर्ट रहकर ड्यूटी करेंगे। कहीं पर कोई जाम की स्थिति ना बने यह सुनिश्चित करेंगे। यदि कहीं पर जाम लगता है तो जोन के ट्रैफिक इंस्पेक्टर , जोनल अफसर , चौक इंचार्ज और और विक्टर तुरंत जाम को खुलवाएं
ट्रैफिक पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा करती है ताकि यह राज्य स्तरीय परीक्षा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।