
दिलबाग सिंह फायर सेफ्टी ऑफिसर कार्यालय हरियाणा
चंडीगढ़, 24 जुलाई। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी दिलबाग सिंह तत्कालीन फायर सेफ्टी ऑफिसर कार्यालय हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं नरवाना जिला जीन्द के विरूद्ध अभियोग की तफतीश में पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया।
मामला यह था उपरोक्त आरोपी दिलबाग सिंह फायर सेफ्टी ऑफिसर कार्यालय हरियाणा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं नरवाना जिला जीन्द द्वारा बाला जी शिक्षा समिति सुन्दरपुरा नरवाना के सदस्यों के साथ मिलीभगत करके संस्था के हक में गलत फायर सेफ्टी सर्टीफिकेट जारी किया गया। इस सर्टीफिकेट के आधार पर ही समिति के प्रधान सुशील, उप प्रधान राजकुमार, प्रबन्धक सतपाल, सदस्य सुरेश कुमार द्वारा Department of Medical Education & Research (DMER) कमेटी के अधिकारियों को धोखे में रखकर श्री बाला जी शिक्षा समिति सुन्दरपुरा स्कूल का भवन जो धरातल पर मौजूद ही नहीं था, के बजाये न्यू भारत सिनियर सैकण्डरी स्कूल, धरौदी के भवन को श्रीबाला जी शिक्षा समिति, सुन्दरपुरा दिखाकर का दिखाकर बालाजी शिक्षा समिति के नाम गलत तरीके से दिनांक 20.8.2014 को LOI (letter of Intent) व दिनांक 3.9.2014 को LOP (letter of Permission) जारी करवाया गया।
इस सम्बन्ध में मुकदमा न. 8 दिनांक 2.5.2022 धारा 177, 181, 417, 467, 468, 471 भा.द.स. थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल में दर्ज किया गया था।