
महिला-सिपाहियों-के-बाथरू
UP NEWS DESK : अभी आपने देखा होगा की सोशल मीडिया पर लड़किया रो रहीं है क्यों रो रहीं है ये हम आपको बताएंगे गोरखपुर में ट्रेनिंग महिला सिपाहियों को कितना दुख झेलना पड़ रहा है आज वह किसी से छिपा नहीं है जिस राज्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री है इसके बावजूद भी वहां महिलाओं को दुख का सामना करना पड़ रहा है बड़ी शर्म की बात है उनकी सरकार न तो महिलाओं को पीने का पानी दे पा रही है ना ही सुरक्षा दे पा रही है ना ही नहाने का पानी दे पा रही है ना ही बाथरूम में कोई व्यवस्था दे पा रही है जी हां अब इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है कि ट्रेनी महिला पुलिसकर्मियों के Bathroom में कैमरे लगे हुए पाये गए हैं, उनके Video रिकॉर्ड हुए हैं। आपको सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन चौकिये मत ये योगी जी का राम राज्य की सरकार है जो होता है अचे के लिए होता है क्योंकी जिस PAC कैंप में इन ट्रेनी महिला पुलिसकर्मियों को रखा गया है, वहाँ ढंग के इंतज़ाम तक नहीं हैं। अधिकारी दोषियों पर कार्रवाई करने की बजाय इन ट्रेनी महिला पुलिसकर्मियों को ही समझाने पहुंच गए, जिससे मामला दब जाये। दरअसल ये मामला गोरखपुर का है जहां टेनिंग ले रही महिला सिपाहियों के बाथरूम में कमरे लगे हुए है…. पहले आप देखिए यह वीडियो जिसमें लड़कियां बोल रही है कि बाथरूम में कैमरा लगा है वह रो रही है कह रही हैं कि मेरी इज्जत नीलाम हो गई ,,,,,,,,,,,आप यह वीडियो देखी जिसमें योगी आदित्यनाथ ने यह कहा है कि महिलाओं के सुरक्षा के साथ बहन बेटियों के मान सम्मान के साथ अगर कोई खिलवाड़ करता है तो हम उसको बीच चौराहे पर उल्टा लटका देंगे या यमराज तक पहुंचा देंगे आप देखिए योगी आदित्यनाथ की वीडियो ,,,,,,,, देखिए ऐसे तो मां-बाप खूब मेहनत करके अपनी बेटियों को पढ़ा लिखा के महिला पुलिसकर्मी इसलिए बनाना चाहते हैं क्योंकि समाज में अगर पुरुष आगे है तो महिला को भी आगे होना चाहिए और दूसरा कारण यह है कि कभी-कभी क्या होता है कि महिलाएं अपनी बात कहने के लिए पुरुष पुलिस से कुछ नहीं कह पाती है और आसहज महसूस करती है इसलिए महिलाओं का होना आवश्यक है लेकिन यहां पर देखा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के रामराज में खुद सुरक्षा देने वाले ही सुरक्षित नहीं है यह अपने ही विभाग में सुरक्षित नहीं है जिसमें यह आगे बढ़ना चाहती हैं लेकिन देखिए कुछ ऐसे मीडिया चैनल भी हैं जो इस बात को घुमा फिरा कर बताने की कोशिश कर रहे हैं यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ बहुत एक्टिव हैं हालांकि देखिए इस बात से इनकार नहीं है लेकिन जिस सुरक्षा का हवाला वह बार-बार देते हैं जिस गोरखपुर में 600 महिला ट्रेनिंग सिपाहियों के साथ यह हुआ उसी गोरखपुर से कई बार योगी आदित्यनाथ सांसद रह चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी वहां पर ऐसी घटना कैसे हुई सवाल सबसे बड़ा यही है लेकिन मीडिया चैनल कुछ ऐसे हैं जो इस बात को खुलेआम नहीं बता रहे हैं क्योंकि उनके मुंह बंद कर दिए गए हैं अब कैसे बंद कर दिए गए हैं यह आप भी समझ सकते हैं एक रिपोर्ट बताती है कि गोरखपुर में ट्रेनिंग महिला सिपाही रोती चिल्लाती ट्रेनिंग सेंटर के बाहर आ गई और महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए अवशासन प्रशासन ही जब सुरक्षित नहीं है तो ऐसे राम राज्य का क्या मतलब आज ये घटना योगी जी के कार्यकाल पर बहुत बड़ा सवाल है