
मातृ वन में 20 हजार तथा औद्योगिक क्षेत्र मानेसर में विभिन्न स्थानों पर रोपित किए जाएंगे 5 हजार पौधे : डीसी
अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट के अंतर्गत ‘मातृ वन’ अभियान का शुभारंभ आज, डीसी अजय कुमार ने आयोजन स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा
– कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एवं भूपेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि, पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह करेंगे अध्यक्षता
गुरुग्राम, 1 अगस्त।
अरावली ग्रीन वाल प्रोजेक्ट को मूर्तरूप देने के लिए गुरुग्राम में
आज मातृ वन अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण और मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से वन विभाग हरियाणा द्वारा गुरुग्राम में यह कार्यक्रम अरावली वन क्षेत्र, सेक्टर-54 में आयोजित किया जाएगा।

इसी क्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान को गति देने के लिए एचएसआइआइडीसी द्वारा आज मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में पांच स्थानों पर सघन पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। आयोजन के सभी स्थानों पर की जा रही तैयारियों का डीसी अजय कुमार ने जायजा लेने उपरान्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। हरियाणा सरकार के वन एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा एवं सोहना के विधायक तेजपाल तंवर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
डीसी अजय कुमार ने कहा कि ‘मातृ वन’ की संकल्पना केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मातृत्व के प्रति सम्मान एवं आभार व्यक्त करने का एक सजीव प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान से प्रेरित होकर जिला में नागरिकों को अपनी माताओं की स्मृति या सम्मान में पौधारोपण हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। डीसी अजय कुमार ने बताया कि ‘मातृ वन’ में आज विभिन्न प्रजाति के 20 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। वहीं मानेसर स्थित औद्योगिक इकाइयों में पांच स्थानों पर पांच हजार पौधारोपण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में आज सुरक्षित भविष्य के निर्धारित लक्ष्यों के साथ आयोजित किए जा रहे उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुरुग्राम की विभिन्न आरडब्ल्यूए, सामाजिक, धार्मिक, शिक्षण और स्वयंसेवी संस्थाओं से आह्वान किया गया है।
इस दौरान आयोजन स्थल पर उप वन संरक्षक राज कुमार,
डीएफओ फरीदाबाद विपिन कुमार, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, सीसीआई सुनील शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।