1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है
वो अचानक ही नेशनल क्रश बन गईं
की ही सीक्वल में भी नजर आएंगी !
नई दिल्ली 1 अगस्त। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल से पूरे देश में फेमस होने वाली तृप्ति डिमरी के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. एनिमल में उनके कैमियो रोल ने सभी को सरप्राइज कर दिया था. वो अचानक ही नेशनल क्रश बन गईं. अब तृप्ति के पास कई बड़े बजट की फिल्मों के ऑफर हैं. इसके साथ ही कई बड़ी फिल्में हैं, जो आने वाले समय में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में एक्ट्रेस किन फिल्मों में नजर आएंगी.1 अगस्त को रिलीज हुई धड़क 2बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की मचअवेटेड फिल्म धड़क 2 आज यानी 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म साल 2018 में आई धड़क का सीक्वल है. इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस ने पहली बार सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम किया है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर में बनी इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें है.