
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और भूपेन्द्र यादव ने गुरुग्राम ने प्रस्तावित जंगल सफारी का निरीक्षण
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिलों में प्रस्तावित एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी परियोजना को लेकर केंद्र सरकार की सक्रियता बढ़ गई है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और भूपेंद्र यादव ने इस मेगा प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित लेपर्ड ट्रेल का दौरा किया और जंगल सफारी के डिज़ाइन और विकास योजनाओं का अवलोकन किया।
इस दौरान हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। मंत्रीद्वय ने अधिकारियों के साथ विस्तार से प्रस्तावित जंगल सफारी के नक्शों और संरचनात्मक योजना पर चर्चा की और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का इको-टूरिज्म हब बनाने की दिशा में आवश्यक सुझाव भी दिए।
गौरतलब है कि इस जंगल सफारी को गुरुग्राम और नूंह जिले के अरण्य क्षेत्रों में विकसित किया जा रहा है, जो क्षेत्रफल के लिहाज से एशिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी होगी। इसमें विभिन्न प्रजातियों के जानवरों, पक्षियों और जैव विविधता के संरक्षण के साथ-साथ पर्यटकों के लिए ट्रैकिंग रूट, ओपन ज़ू, बटरफ्लाई पार्क, एवियरी और जंगल रेसॉर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
मातृ वन अभियान और पौधरोपण भी किया
निरीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और भूपेंद्र यादव गुरुग्राम के सेक्टर 54 में मातृ वन अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान के तहत बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा ताकि हरियाणा को हरित राज्य की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके। इसके साथ ही दोनों मंत्री IMT मानेसर में भी पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इस मौके पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि जंगल सफारी प्रोजेक्ट पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा। वहीं मनोहर लाल ने इसे हरियाणा के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि यह परियोजना आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी।