
पटना AIIMS में विधायक की मनमानी, डॉक्टरों की हड़ताल से सेवाएं ठप्प, सुरक्षा पर सवाल
रंगदारी और और गोली बारी तो बिहार की नियति रही है जब भी बिहार का नाम सामने आता है सामने जंगलराज का एक बड़ा सीन आँखों के सामने छा जाता है आज बिहार के AIIMS से भी एक ऐसी ही मनमानी की खबर सामने आ रही है जिससे खुद स्वास्थकर्मी भी परेशान हैं। दरअसल JDU में शिवहर से विधायक चेतन आनंद जिनपर पर इलज़ाम है की वो अस्पताल में कट्टा लहराते घुस गए और नर्सों को और डॉक्टर्स को जान से मारने की धमकी देने लगे अब इस बात को लेकर रेजिडेंट चिकित्सक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है और कार्यवाई की मांग कर रहें है लेकिन इस बात से मरीजों पर प्रभाव पड़ रहा है जिसको इलाज करना चाहिए वो धरना पर बैठे है तो भला इलाज होगा कैसे। अब बात करते है नीतीश कुमार की क्योंकि विकास ,गुंडाराज ,रोजगार तमाम मुद्दों पर आज कल यहीं तो बात कर रहें है जंगलराज खत्म कर दूंगा ये बातें कौन बलता है नीतीश कुमार ही बोलते हैं ना अब सोचिये जिस राज्य में राजनेता ही गुंडागर्दी कर रहा हो उस की सरकार आ जाएगी तो क्या होगा ये अस्पताल में हिंसा कहीं ना कहीं नीतीश कुमार यादव के आने वाले सत्ता की एक करुंड झांकी है जिसमे स्वास्थ को ही बलि चढ़ा दिया गया है। रेजिडेंट चिकित्सकों ने पत्र में कहा, हमारा रुख न्याय, सुरक्षा और हर स्वास्थ्यकर्मी के सम्मान के लिए है हालांकि एक बात जानकर ख़ुशी हो रही है की कम से कम विधायक जी का खौफ पुलिस को नहीं है इसलिए FIR तो दर्ज कर ली गई ऐसा कहा जा रहा हगाई लेकिन अभी तक चिकित्सकों को FIR की कॉपी नहीं दी गई है तो इस बात का संदेह भी है कि भाई दर्ज FIR हुआ भी है की नहीं। लेकिन चौकाने वाली बात मामला ये है की नेता जी खुद भी FIR दर्ज करने पहुंचे जहाँ उन्होंने डॉक्टर्स के खिलाफ कहा की पटना AIIMS के कर्मचारियों ने बुधवार रात अस्पताल में उनके और उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया.अब ये बात कितनी सच लगती है आपको सोचिये जरा क्या बिना किसी के छेड़े कोई बोलता है ?