गुरुग्रामः 06 नवंबर 2025
दिनांक 04.11.2025 को पुलिस थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पुलिस कंट्रोल रूम, गुरुग्राम से एक सूचना गांव ढूंढाहेड़ा के एक मकान से बदबू आ रही है व ताला लगा होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
▪️उपरोक्त सूचना पाकर पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान (गांव ढूंढाहेड़ा) पर पहुंची, जहां प्रथम तक पर बने एक कमरा के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था व पुलिस टीम द्वारा खिड़की से देखा तो कमरे के अन्दर एक महिला का शव पड़ा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की एफ.एस.एल. व सीन-ऑफ-क्राईम की टीमों को घटनास्थल पर बुलाकर शव व घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी, गुरुग्राम भिजवाया गया।
▪️घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि यह यही (घटनास्थल) किराए पर मकान लेकर परचून की दुकान चलाता है। दिनांक 04.11.2025 को इसी ईमारत में किराए पर रहने वाली एक महिला ने बताया कि कमरा नंबर-27 में रहने वाली महिला अंगूरी (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव सोड़ना, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) के कमरे से बदबू आ रही है। सूचना पाकर यह कमरा नंबर-27 पर पहुंचा व खिड़की से देखा तो तख्त के नीचे पैर दिखाई दिए व ऐसा प्रतीत हो रहा की उस महिला की हत्या 04- 05 दिन पहले हुई हो। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️ पुलिस थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम की टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले में 01 आरोपी को दिनांक 06.11.2025 को फरुखाबाद उत्तर-प्रदेश से काबू किया, जिसकी पहचान अनुज (उम्र-30 वर्ष ) निवासी गांव सलीमपुर, जिला कन्नौज (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
▪️ आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक महिला अंगूरी पहले किसी निजी कंपनी में काम करती थी व उसकी (मृतका अंगूरी) शादी वर्ष-2023 में मुहम्मद सदरूदीन से हुई थी। कुछ समय बाद ही अंगूरी अपने पति से अलग रहने लगी व वर्ष-2024 में विशाल नाम के व्यक्ति से कोर्ट मैरिज कर ली थी। मृतका अंगूरी उपरोक्त आरोपी अनुज के साथ पिछले 02 साल से संपर्क में थी व आरोपी अनुज ऑटो रिक्शा चालक है तथा इसका मृतका अंगूरी के किराए के कमरे पर आना-जाना था, इसी दौरान आरोपी अनुज से मृतक महिला प्रेगनेंट हो गई थी और मृतका प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले खर्चो के लिए आरोपी से बार-बार रुपए मांगती थी। मृतका द्वारा बार-बार रुपए मांगने से आरोपी अनुज परेशान था। दिनांक 31.10/01.11.2025 की रात को भी आरोपी अनुज व मृतक अंगूरी के के बीच रुपए को लेकर झगड़ा हुआ तो आरोपी ने उपरोक्त मृतका महिला अंगूरी का हाथों से गला दबावकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया।
▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अभियोग में गहनता से पूछताछ की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
