मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 365 दिन का हार्ड चैलेंज
गाजियाबाद। सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर अनोखी मुहिम। लोनी का एक युवक सोशल मीडिया पर रोज रील बना रहा है। ये युवक पिछले 66 दिन से लगातार रील बनाकर मुख्यमंत्री से सड़क निर्माण की मांग कर रहा है। अपनी इस अनोखी मुहिम के लिए युवक ने सोशल मीडिया पर एक पेज भी बनाया हुआ है। युवक रोज आपने वाहन से इस मार्ग पर जाता है, और नई नई वीडियो बनाता है।
वीडियो में युवक बता रहा है कि उसने 365 दिन का हाई चैलेंज लिया हुआ है। जिसके तहत 365 दिनों तक इस खस्ताहाल सड़क की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालकर सड़क निर्माण की मांग की जाएगी। युवक के इस पेज को लोनी के आम लोग भी लाइक और शेयर कर रहे है। कमेंट में लोग इस मुहिम का हिस्सा बन रहे है। गौरतलब है कि लोनी गोल चक्कर से लेकर ट्रोनिका सिटी तक ये मार्ग टूटा हुआ है। जो कई वर्षों से नहीं बना है। 207 किलोमीटर लंबी इस सड़क को बनाने का आखिरी टेंडर 2011 में मायावती की सरकार में छोड़ा गया था। तब से आज तक इस रोड़ को दोबारा नहीं बनाया जा सका। 2011 में जिस कंपनी ने टेंडर लिया था। उसके घोटाले की जांच होने के बाद अब यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस लिए यह सड़क नहीं बन पा रही है।