सोनीपत।: कलानौर की विधायक शकुंतला खटक ने कहा कि आगामी 4 जून को रोहतक में होने वाली राज्य स्तरीय संत शिरोमणि कबीर दास महाराज की जयंती समारोह एतिहासिक होगा और भीड़ की दृष्टि से अब तक की सबसे बड़ी जयंती होगी। वे आज सोनीपत जिले के खरखौदा, गोहाना मेें जयंती समारोह को सफल बनाने हेतू आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही.
विधायक शकुंतला खटक ने कहा कि हुडडा शासनकाल में दलित समाज के लिए अनेक योजनाएं प्रदेशभर में लागू हुई। जिनका फायदा समाज के लोगों को मिला। गरीब लोगों के लिए इंदिरा आवास योजना, गरीब लोगों को 100-100 गज के प्लाट, दलित समाज के लोगों के लिए शहरी एवं अनेक गांवों में धर्मशालाओं का निर्माण करवाना, गरीब लडक़ी की शादी में कन्यादान योजना का लाभ मिलना आदि योजनाओं का लाभ हुडडा सरकार में मिलता था लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है इसके बाद इन योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। न तो समाज के लोगों को प्लाट मिल रहे हैं और न ही कन्यादान योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार दलित हितैषी होने का झूठादावा करती है। सरकार का दलित समाज से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी 4 जून को राज्य स्तरीय समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हुडडा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान करेंगे। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा विशेष तौर पर शामिल होंगे। विधायक शकुंतला खटक ने लोगों से भारी संख्या में 4 जून को रोहतक में होने वाली जयंती में भाग लेने का आह्वान किया.