हिसार: हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में गांव लोहारी राघो से एक विवाहिता 50 हजार रुपए लेकर घर से फरार हो गई। वह अपने दोनों बच्चों को भी साथ ले गई। पति ने पुलिस को शिकायत देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है।
गोरखपुर के गांव पकौड़ी की रहने वाली
पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप ने बताया कि उसकी शादी गोरखपुर के गांव पकौड़ी निवासी नीलम के साथ जून 2016 में हुई थी। 2 बच्चे भी हैं, लेकिन पत्नी अचानक लापता हो गई है। वह मोबाइल घर पर छोड़ गई। बच्चों को और घर से 50 हजार कैश भी ले गई है।
रिश्तेदारों में भी सुराग नहीं मिला तीनों का
कुलदीप के अनुसार, उसने अपने सभी रिश्तेदारों से पता किया, किन्तु उसका कोई सुराग नही लगा है। बड़ी बेटी 6 वर्षीय रीना और 5 वर्षीय बेटा कृष दोनों स्कूल में पढ़ते हैं। पुलिस से अपील है कि वह तीनों को तलाश करे। उनके लिए वह दर-दर की ठोकरें खा रहा है।