कानपुर:उत्तर प्रदेश के कानपुर में सर्राफ से 50 किलो चांदी लूटने मामले में जेल में बंद निलंबित हेड कांस्टेबल रामशंकर यादव को बर्खास्त कर दिया गया है भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर अजय पाल कठेरिया और दारोगा चिंतन को भी निलंबित कर जेल भेजा जा चुका है।
रविवार को भोगनीपुर सीओ तनु उपाध्याय को भी हटाकर पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया था। उन पर पर्यवेक्षण में लापरवाही का आरोप है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि निलंबित इंस्पेक्टर और दरोगा की बर्खास्तगी की रिपोर्ट भी शासन को भेज दी गई है।
मामले में कुल सात लोग गिरफ्तार किए गए थे। बांदा के सराफा कारोबारी मनीष सोनी से छह जून को आगरा जाते समय रात करीब दो बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर औरैया के मल्हौसी गांव के पास लूट हुई थी।
मनीष ने औरैया कोतवाली में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक पेट्रोल पंप से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमीरपुर के जमालुद्दीन पठान, बांदा के संजय चिकवा उर्फ संजय टोपी, मुठनी थाना बिंवार जनपद हमीरपुर के रफत खान व उसके वहीं के साथी राकेश को गिरफ्तार कर लिया था।
उनसे पूछताछ के बाद कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर अजय पाल कठेरिया, दारोगा चिंतन और हेड कांस्टेबल रामशंकर यादव को भी शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। तीनों पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए थे।