गुरुग्राम: 25 नवम्बर 2025
दिनांक 24.11.2025 को पुलिस थाना खेडकी दौला, गुरुग्राम की पुलिस चौकी बार गुर्जर की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना पर तत्पर कार्यवाही करते हुए नजदीक मार्केट सैक्टर-79, गुरुग्राम से एक व्यक्ति टिक्कू उर्फ युवराज उर्फ रमेश निवासी गाँव गंगोली, जिला रोहतास (बिहार) को अवैध शराब बेचते हुए काबू किया।
▪️पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उपरोक्त आरोपी टिंकू उर्फ युवराज के के कब्जा से कुल 57 पव्वे देशी शराब बरामद होने पर आरोपी के विरुद्ध थाना खेड़की दौला, गुरुग्राम मे आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया तथा आरोपी को अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया। अभियोग का अनुसंधान जारी है।
