जिला स्तरीय युवा महोत्सव के पंजीकरण के लिए दो दिन शेष, 5 नवंबर अंतिम तिथि
6 व 7 नवंबर को सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा युवा महोत्सव
गुरुग्राम, 03 नवंबर।
युवाओं की कलात्मक प्रतिभा को मूर्त रूप देने के लिए 6 व 7 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य तथा गरिमापूर्ण रूप से मनाने के लिए सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में तैयारियां शुरू हो गई हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्रिंसिपल रविन्द्र कुमार ने आयोजन से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव में प्रतिभागी बनने के लिए 15 से 29 वर्ष तक आयु वर्ग के युवक-युवतियां जिला की किसी भी राजकीय आईटीआई में 5 नवंबर तक पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव को लेकर जारी की गई सभी हिदायतों का शत प्रतिशत पालन किया जाए।
प्रिंसिपल ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, कहानी लेखन (हिंदी, अंग्रेजी व क्षेत्रीय भाषा), कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान मेला तथा लोक वाद्य यंत्र (एकल व समूह) आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले युवाओं को 11 सौ से 31 हजार तक नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को युवा महोत्सव में 5 नवंबर तक पंजीकरण करवाने का आह्वान भी किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विजेता रही प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय महोत्सव में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
