गुरुग्राम, 18 दिसंबर 2025
- गुरुग्राम में झींगा एवं मत्स्य पालन से बढ़ रही किसानों की आय
- 70 एकड़ खारे पानी की भूमि में हो रहा झींगा पालन, 40 एकड़ और क्षेत्र होगा शामिल
- कोल्ड स्टोरेज, फीड मिल व एक्वेरियम कियोस्क जैसी गतिविधियों को मिल रहा बढ़ावा
मत्स्य पालन विभाग, जिला गुरुग्राम ने शहरी क्षेत्र होने के बावजूद मत्स्य पालन की नई-नई गतिविधियों को सफलतापूर्वक लागू किया है। जिले में वर्तमान में लगभग 70 एकड़ खारे पानी की भूमि में झींगा पालन किया जा रहा है, जो रोजगार सृजन के साथ-साथ आय का एक सशक्त स्रोत सिद्ध हो रहा है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में होने के कारण झींगा पालन के प्रति किसानों एवं निवेशकों की विशेष रुचि देखने को मिल रही है। निकट भविष्य में लगभग 40 एकड़ अतिरिक्त खारे पानी के क्षेत्र को झींगा एवं मत्स्य पालन के अंतर्गत लाया जाएगा।
मत्स्य अधिकारी सतबीर सिंह जानकारी देते हुए बताया कि खारे पानी में झींगा पालन की एक फसल की अवधि 90 से 120 दिन होती है। एक हेक्टेयर इकाई से औसतन 7 से 9 टन उत्पादन प्राप्त होता है, जिससे प्रति फसल लगभग 10 से 15 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर तक लाभ लिया जा सकता है। मत्स्य पालन विभाग द्वारा खारे पानी में झींगा/मत्स्य पालन करने पर अधिकतम 14 लाख रुपये की परियोजना लागत पर सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं महिलाओं के लिए 60 प्रतिशत अनुदान राशि प्रदान की जाती है।
जिला गुरुग्राम के गांव खेडा झांझरोला के झींगा पालक श्यामपाल, गांव पालडी, खंड फरुखनगर के दीपक सहित अन्य प्रगतिशील किसान झींगा पालन को अत्याधुनिक तकनीकों के साथ अपनाकर अन्य किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। झींगा पालन इकाई की स्थापना के लिए प्रत्येक वर्ष जनवरी एवं फरवरी का समय उपयुक्त माना जाता है।
मत्स्य पालन की अन्य गतिविधियों में कोल्ड स्टोरेज इकाइयों की स्थापना प्रमुख है। जिला गुरुग्राम के गांव ढोरका एवं कादरपुर में क्रमशः 10 टन एवं 50 टन क्षमता की दो कोल्ड स्टोर इकाइयों की स्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त मत्स्य पालन विभाग द्वारा मछली/एक्वेरियम कियोस्क, मछली फीड मिल के निर्माण तथा रेफ्रिजरेटेड-इंसुलेटेड फोर-व्हीलर की खरीद जैसी गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन सभी परियोजनाओं पर परियोजना लागत के अनुसार सामान्य वर्ग हेतु 40 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं महिलाओं हेतु 60 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाता है।
मत्स्य पालन से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला मत्स्य अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य किसान विकास एजेंसी, कार्यालय—मिनी सचिवालय, तीसरी मंजिल, कक्ष संख्या 297-298, गुरुग्राम में संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय का दूरभाष नंबर 0124-2300115 है। इच्छुक आवेदक अपना प्रार्थना पत्र कार्यालय में जमा कर सकते है
