रेवाड़ी, 22 जून
हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने गुरुवार को बावल विधानसभा क्षेत्र में संपर्क से समर्थन अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में गत 9 वर्ष में हुए विकास कार्यों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बावल आमजन को विकास पत्रक वितरित करते हुए कहा कि सेवा सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित भाजपा सरकार के 9 वर्षों की तमाम उपलब्धियां विकास पत्रक के माध्यम से जन जन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में मोदी सरकार की विकासपूर्ण नीतियों से देश में विकासशील परिवर्तन आया है और देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
डा. बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे करोड़ों भारतीय को आर्थिक पहचान देने वाली जनधन योजना , देश की महिलाओं को पारंपरिक मेहनत से राहत देने वाली उज्ज्वला योजना, विश्व में सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, भारत के अन्नदाताओं को आर्थिक सम्मान देने वाली किसान सम्मान निधी योजना, करोड़ो भारतीय के सर पर आसरा करने वाली योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, देश को सफ़ाई की महत्त्व बताने वाला स्वच्छ भारत मिशन, देश के लोगो को आत्मनिर्भरता की राह दिखाने वाली उधमिता योजना जैसी योजनाओं से आमजन के जीवनस्तर में सराहनीय बदलाव हुए है।