दिल्ली : प्रेगनेंसी में इन दो फलों का सेवन करने से हमें जरूर बचना चाहिए । क्योंकि यह प्रेगनेंसी के समय बहुत ही ज्यादा हानिकारक हो सकते हैं अगर आप इन फलों का वन करती है तो गर्भ को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है।
आईए जानते हैं कैसे
(1) प्रेगनेंसी के दौरान हमें पपीता और अनानास खाने से हमेशा बचना चाहिए क्योंकि इनमें एंजाइम ब्रोमिलेन पाया जाता है जो की शिशु के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक और खतरनाक होता है ।
(2) पपीता और अनानास में पाया जाने वाला एंजाइम ब्रोमिलेन गर्भपात के कारण बन सकता है । यह शिशु के लिए विकास में बाधा डाल सकता है और बहुत ही ज्यादा समस्या भी पैदा कर सकता है ।
(3) अनानास और पपीता में मौजूद एंजाइम ब्रोमिलेन नमक एंजाइम मांसपेशियों के संकुचन को प्रेरित करता है । जिसके कारण गर्भपात या प्री टर्म डिलीवरी होने का खतरा बढ़ जाता है ।
(4) गर्भवती महिलाओं को कच्चे पपीते खाने से बहुत ज्यादा परहेज करना चाहिए । पके हुए पपीते का सेवन सुरक्षित माना जाता है क्योंकि पकाने से पपीते में मौजूद पापन एंजाइम नष्ट हो जाता है । फिर भी पके पपीते का भी सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए और पके पपीते को भी ज्यादा नहीं खाना चाहिए ।
(5) अनानास ही नहीं अनानास के जूस में भी एंजाइम ब्रोमिलेन एंजाइम पाया जाता है जो गर्भावस्था के दौरान गर्भपात या प्री डिलीवरी का कारण भी बन सकता है ।