दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके पूर्व भारतीय कप्तान और कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं । अपने शुरुआती दौर में धोनी के लंबे बाल आपने जरूर देखे होंगे जो कि उसे समय लंबे बालों वाला लुक महेंद्र सिंह धोनी का बहुत ही ज्यादा मशहूर हुआ था । इसके बाद से धोनी कई बार अपना लुक बदल चुके हैं और सोशल मीडिया पर उनका लुक बहुत अच्छा भी चुका है अब सोशल मीडिया पर उनके बिल्कुल नए और फ्रेश लुक की तस्वीर बहुत ही ज्यादा तेजी से वायरल हो रही है ।
धोनी का यह नया लुक लोगों को पुराने महेंद्र सिंह धोनी का याद दिला रहा है । दरअसल में लोक में धोनी लंबे-लंबे बालों के साथ दिखाई दे रहे हैं नए लुक में धोनी ने लंबे बालों के साथ अपनी हल्की सी दाढ़ी भी दिख रहे हैं । वहीं पूर्व कप्तान ब्लैक शर्ट के साथ ब्लैक चश्मा लगाए हुए अपने फैंस को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं धोनी का यह लुक वाकई में लोगों को उनका दीवाना बना रहा है ।
उनके नए लुक पर क्या-क्या मिला है रिएक्शन
फैंस को धोनी का यह अंदाज बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है फैंस धोनी को इस लुक को देखकर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देते हुए दिखाई दे रहे हैं एक यूजर्स ने तो यह भी लिखा है कि धोनी को अब मॉडलिंग शुरू कर देनी चाहिए और एक उनके फैंस ने लिखा है कि थाला उम्र के पहिए को पीछे ले जा रहे हैं और उनके एक फैंस ने लिखा है कि इसके टक्कर का कोई मॉडल नहीं होगा पूरे इंडस्ट्री में कई फैंसी यह लिखा है कि माही भाई के जलवे हैं अलग-अलग फैंस ने धोनी के नए अंदाज पर अपनी अपनी बहुत सारी प्रतिक्रिया दी ।