गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाने में कार की साइड लगाने पर कार सवार ने दुकानदार के भाई की पिटाई कर दी। भीड़ ने जब कार सवार को पीटना शुरू किया तो वह एक युवक को कार से रौंद कर भाग गया। इस हादसे में वहां खड़े कई लोग बाल-बाल बच गए। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार सवार की तलाश शुरू कर दी है।
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में न्याय खंड 2 निवासी मोहम्मद रिहान की काला पत्थर रोड पर दुकान है। दुकान पर बुधवार को रिहान का भाई जावेद मौजूद था। इस दौरान वह वहां से एक कार निकल रही थी। जो जावेद से टच हो गई इसी बात पर कार सवार ने जावेद की पिटाई कर दी। यह देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए उन्होंने कार ड्राइवर को पीटते हुए बाहर निकलने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख ड्राइवर ने कार जावेद पर चढ़ा दी। इसके बाद कार सवार फरार हो गया। घायल जावेद को इंदिरापुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से उसको डासना हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। मामले में जावेद के भाई रिहान ने थाना इंदिरापुरम में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि इस घटनाक्रम से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। जिसके आधार पर कार का नंबर पता कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।