रेवाड़ी को नशा और अपराध मुक्त बनाना पहला लक्ष्य: डीजीपी शत्रुजीत कपूर
रेवाड़ी।
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने शुक्रवार को नगर के दिल्ली रोड़ स्थित पुलिस लाइन में आयोजित ग्राम प्रहरियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि रेवाड़ी जिले को नशा और अपराध मुक्त बनाना पुलिस का पहला लक्ष्य है।
बाद में उन्होंने पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि हरियाणा पुलिस रेवाड़ी जिले को नशा और अवैध हथियार से जुड़े लोगों से मुक्त करना चाहती है। रेवाड़ी अच्छा जिला है और बहुत शांतिप्रिय है। डीजीपी कपूर ने कहा कि एसपी दीपक सहारन के सहयोग से रेवाड़ी जिले को नशा बेचने वाले या नशा करने वालों से मुक्त करना हमारा पहला और बड़ा प्रयास होगा। इसी तर्ज पर साउथ रेंज के अन्य जिलों में भी काम होगा। उन्होंने कहा कि नशा करने वालों और गुंडागर्दी करने वालों की सूची बनाकर प्रभावी तरीके से कार्रवाई करना और महिला की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। ये हमारी प्राथमिकताएं रहेंगी। इस मौके पर जिले के पत्रकारों ने डीजीपी कपूर के समक्ष शहर की यातायात व्यवस्था, एटीएम सुरक्षा, अवैध हथियारों की उपलब्धता, नशा कारोबार समेत अन्य मामलों पर सवाल किए।
उधर सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को स्वीकार करते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि इसका लाभ भी है तो नुकसान भी है। केंद्र सरकार इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस अपना काम कर रही है और सोशल मीडिया पर निगरानी रखती है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को कायम रखने में कभी – कभी यह परेशानी भी पैदा करता है और आग में घी डालने का काम करता है मगर पुलिस अपना काम सही दिशा में कर रही है। पत्रकार सम्मेलन से पहुंचने से पूर्व डीजीपी शत्रुजीत कपूर को रेवाड़ी जिले में पहुंचने पर पुलिस जवानों ने सशस्त्र सलामी दी। पत्रकार सम्मेलन में साउथ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र कुमार, एसपी दीपक सहारन भी मौजूद रहे।