रेवाड़ी, 7 अक्टूबर
हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बावल विधानसभा क्षेत्र के 14 गांवो में विकास कार्यो के करवाने की मंजूरी प्रदान गई है। इन पर 201.92 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी।
डा. बनवारी लाल ने बावल विधानसभा क्षेत्र में विधायक आदर्श नगर एवं ग्राम योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्रांट मंजूर करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की कार्यशैली हमेशा से ही एक समान विकास की रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार ने समाज के सभी वर्गों व देश-प्रदेश के सभी क्षेत्रों का विकास समान रूप से किया है व विकास प्रक्रिया में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया। उन्होंने बताया कि बावल हलके के खण्ड खोल के 8, खंड बावल के 4 तथा खण्ड धारूहेड़ा के गांव नंदरामपुर में विकास कार्य करवाए जाएगें। उन्होंने बताया कि इन गांवों के रास्ते, गंदे पानी की निकासी हेतु पाइप लाईन, खेल मैदान की चारदीवारी, बास्केटबाल ग्राउण्ड, व्यायामशाला में ट्रैक बनाने आदि कार्य करवाए जाएगें।
सहकारिता मंत्री ने बताया कि मामडिय़ा आसमुपर में 30.28 लाख रुपए की लागत से फिरनी व रास्ते का निर्माण, शहबाजपुर इस्तमुरार में 9.97 लाख रुपए की लागत से गंदे पानी की निकासी हेतू पाईप लाईन डालना तथा खालेटा से बुरोली तक रास्ते का निर्माण करवाया जाएगा। इस पर 26 लाख रुपए की लागत आएगी। इसी प्रकार मामडिय़ा अहीर में 5 लाख रुपए की राशि से नगंला रास्ते का निर्माण, अहरोद में 10 लाख खर्च कर रास्ता तथा बलवाड़ी में 20.63 लाख की लागत से अनुसूचित जाति बस्ती में खेल मैदान की चारदिवारी व रास्ते का निर्माण, चितादुंगड़ा में 10 लाख रुपए से व बासदुडा 20 लाख रुपए से रास्ते का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि धारूहेड़ा खण्ड के गांव नन्दरामपुर बास व ढाणी सत्यवान में 16.97 लाख रुपए खर्च कर रास्ते तथा बावल के गांव अलवापुर में 10.79 लाख रुपए की लागत से बास्केटबॉल का ग्राउंड तथा व्यायामशाल में घूमने के लिए ट्रेक का निर्माण करवाया जाएगा। इसके अलावा देवलावास चांदपुर में रेलवे लाईन से मुस्लिम ढाणी तक रास्ते पर 24 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके अलावा देवलवास गुज्जीवास तथा देवलवास में 11.30 लाख रुपए से रास्तों का निर्माण करवाया जाएगा।