गाजियाबाद, जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक ही पिता के बेटों के अलग-अलग जाति प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है ,शिकायत में एक ही पिता के तीन बेटों के पास तो अनुसूचित जाति प्रमाण है और दो के पास अति पिछड़ा वर्ग के जातीय प्रमाण पत्र हैं।
गाजियाबाद निकाय चुनाव में हालांकि जीत हार होने के बाद गाजियाबाद नगर निगम में बीजेपी की महापौर विजयी हुई है और अलग-अलग वार्ड में भी बड़ी संख्या में बीजेपी के पार्षदों ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराते हुए जीत हासिल की है, लेकिन गाजियाबाद जिले के विजयनगर नगर के वार्ड 26 के पार्षद पर गलत जानकारी देने का आरोप उनके निकटतम हारे हुऐ प्रतिद्वंद्वी ने लगाया है। निकटतम प्रतिद्वंद्वी ने जीते हुए पार्षद और उनके भाइयों के अलग-अलग जाति प्रमाण पत्रों का हवाला देते हुए प्रशासन को गलत जानकारी देकर चुनाव में खड़े होने और जीत हासिल करने की शिकायत दर्ज कराई गई है । शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है की जीते हुए पार्षद राजकुमार कोरी ने सन 2022 में जो अपना जातीय प्रमाण पत्र दाखिल किया है उसमें उन्होंने गलत जानकारी दी है। जातीय प्रमाण पत्रों का हवाला देते हुए विजयनगर वार्ड 26 के निवासी सुरेश कुमार उर्फ गुरु जी ने उनके भाइयों और भतीजे के जातीय प्रमाण पत्र की कॉपी दिखाते हुए आरोप लगाया है कि उनके दो भाई और भतीजे के जाति प्रमाण पत्र मल्लाह जाति के बने हैं जबकि राजकुमार कोरी ने अपना प्रमाण पत्र अलग जाति का बनवाया है, जिस पर शिकायतकर्ता सुरेश कुमार ने राजकुमार कोरी पर एसी कास्ट का गलत जातीय प्रमाण पत्र लगाकर भाजपा के टिकट पर वार्ड 26 से पार्षद पद का चुनाव भी जीत लिया है। विजयनगर गाजियाबाद का वार्ड 26 सुंदरपुरी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया था यहां पर राजकुमार पुत्र गोकुल निवासी सुंदरपुरी विजय नगर ने भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी। चुनाव जीतने के बाद जिलाधिकारी से उनकी शिकायत की गई और आरोप लगाया गया कि राजकुमार ने चुनाव में अपनी जाति के जातीय प्रमाण पत्र दाखिल किया है दाखिल किया गया प्रमाण पत्र फर्जी है, शिकायतकर्ता ने पार्षद की जाती मल्लाह बताइ है।
सुरेश कुमार शिकायतकर्ता
गाजियाबाद के डीएम को जब मामले की शिकायत दी गई तो डीएम ने इस पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम सदर को जांच सौंप दी। एसडीएम ने प्रकरण में की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए तहसील सदर विनय कुमार ने राजकुमार के कोरी जाति का प्रमाण पत्र को निरस्त करने की आख्या जिलाधिकारी को भेज दी है।
विनय कुमार सिंह एस डी एम सदर
इस मामले पर हमने बीजेपी के टिकट पर जीते हुए वार्ड 26 के पार्षद राजकुमार कोरी से भी बात की तो उन्होंने बताया कि उनके भाइयों को संपत्ति से बेदखल कर दिया गया है, अब उन्होंने किस जाति के प्रमाण पत्र बनाए हैं उसकी उन्हें जानकारी नहीं है लेकिन उनका दाखिल किया गया जाती है प्रमाण पत्र सही है।
राजकुमार वार्ड 26 विजय नगर से जीते हुऐ भाजपा के पार्षद