-जिले के 13 प्रगतिशील किसान होंगे सम्मानित: डीसी
गुरुग्राम, 7 मार्च।
डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा तथा चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 से 12 मार्च 2023 तक हिसार के बालसमंद रोड स्थित मेला ग्राउंड में हरियाणा कृषि विकास मेला-2023 का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में जिला के 13 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को नई तकनीक एवं अनुसंधानों का लाभ पहुंचाने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है जिससे किसान अपने खेत में गुणवत्तापरक एवं रसायनिक खाद रहित प्राकृतिक खेती के जरिये अधिक लाभ कमा सकें. ऐसे ही प्रगतिशील किसानों को हिसार में होने वाले प्रदेश स्तरीय मेले में सम्मानित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 10 मार्च को सटीक कृषि एवं फसल विविधिकरण, 11 मार्च को मोटा अनाज सर्वोत्तम खाद एवं प्राकृतिक खेती तथा 12 मार्च को कृषि नवाचार विषय से संबंधित कार्यक्रम होंगे. उन्होंने जिले के किसानों से इस कृषि विकास मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है.
जिले के ये किसान होंगे सम्मानित
कृषि विभाग गुरुग्राम के उपनिदेशक डॉ अनिल तंवर ने बताया कि जिला गुरुग्राम में 5 एकड़ से कम भूमि वाले प्रगतिशील किसानों में गांव माकड़ोला के सतीश कुमार, साढ़राणा के तेजिंदर यादव, फर्रुखनगर के मान सिंह यादव, करण सिंह, 5 एकड़ से 10 एकड़ तक भूमि वाले किसानों में गांव पथरेड़ी के वेद सिंह, बहलपा के ओम प्रकाश, लांगड़ा के आजाद सिंह, झटोला के दीपक, जबकि 10 एकड़ या इससे अधिक भूमि वाले किसानों में लोकरा के अशोक कुमार, हमीरपुर के महेश व केशव चौहान, चंदू के संजीव यादव तथा बाबड़ा बांकीपुर के जयपाल सिंह को प्रगतिशील किसान के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.