-बदलते हुए भारत की तस्वीर, खेतों से संसद तक पहंचे किसान
नई दिल्ली, 14 अक्तूबर।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों को उनका हक मिलना शुरू हुआ है। आज खुशी हुई है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हमारे किसानों को आमन्त्रित कर उन्हें अपने साथ भोजन कराया है।
कृषि मंत्री ने नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कृषि मेले में किसानों को भोज के लिए न्योता दिया था जिसके चलते शुक्रवार को आमन्त्रित किए किसानों के साथ उत्तम भोजन करवाया और परिवार के बारे में जानकारी ली। कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल के नेतृत्व में प्रदेश के प्रगतिशील किसानों का प्रतिनिधिमंडल आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के निमंत्रण पर भोज पर पहुंचा था उपराष्ट्रपति अपनी पत्नी सहित सभी किसानों को ससम्मान भोजन करवाया।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस अवसर पर एक-एक किसान से जानकारी ली और उन्हें सम्मानित किया। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने बताया है कि वे अपने उपराष्ट्रपति भवन में कृषि संबंधी जानकारी के लिए सेंटर खोलेंगे जिसमें देश का किसान कृषि संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
कृषि मंत्री ने कहा कि आज का दिन किसी मंत्री, पदाधिकारी का दिन नहीं है बल्कि किसानों का दिन है। उन्होंने कहा हर प्रकार के किसान आज दिल्ली पहुंचे है जिन्होंने डेयरी, बागवानी, मधुमक्खी पालन, फ्रिशरीज के क्षेत्र में सराहनीय काम किया है । प्रदेश के किसानों ने सरकार की योेजनाओं को अपनाकर तरक्की की है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी हुई कि बदलता हुआ भारत में किसानों को सम्मान मिल रहा है, जिसकी अर्थव्यवस्था किसानों के पसीने की वजह से आगे बढ़ी है। किसान पुत्र जिस देश की रक्षा बोर्डर पर करते हों उनको जो सम्मान दिया गया है यह एक अभूतपूर्व क्षण था, जिसे किसान जीवन भर याद रखेंगें। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए समृद्ध किसान योजना, आत्मनिर्भर योजना, स्वायल हैल्थ कार्ड आदि योजनाएं चलाकर हमें प्रेरणा दी है।