गौ तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को लेकर एडीसी एवं डीएमसी अनुपमा अंजलि ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
भिवानी, 19 अक्टूबर। अतिरिक्त उपायुक्त एवं डीएमसी अनुपमा अंजलि की अध्यक्षता में स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में विशेषतौर पर जिला में गौवंश तस्करी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्रीमती अंजलि ने निर्देश देते हुए कहा कि बहुत सी ऐसी बेसहारा गाय होती हैं, जिनको पशुपालक दूध निकालकर घर से बाहर छोड़ देते हैं। यदि ऐसी कोई गाय मिलती है तो उसको पकड़ कर गौशाला में छोड़ा जाए और भारी जुर्माना लेने के बाद ही मालिक को वापिस की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में कहीं भी गायों की तस्करी नहीं होनी चाहिए। इस कार्य में पुलिस विभाग का सहयोग भी लिया जाए। बैठक में सीईओ जिला परिषद अनुराग ढालिया भी मौजूद रहे।
एडीसी श्रीमती अंजलि ने बैठक में बताया कि शहर में घूम रहे बेसहारा गौवंश को पकडऩे का टैंडर नगरपरिषद भिवानी द्वारा छोड़ा गया है। पशुपालन विभाग द्वारा सभी पकड़े गए गौवंश को टैगिंग की जा रही है। नगरपरिषद अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिदिन कम से कम 50 बेसहारा गौवंश पकड़ कर गौशालाओं में भेजे जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कोई पशु पागल होने की अवस्था में हो जाता है तो उसको पकडक़र रोकने के लिए अलग से बाड़े की व्यवस्था की जाए ताकि वह अन्य पशुओं या इंसान को किसी प्रकार से नुकसान न पहुंचा सके।
बैठक के दौरान एडीसी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि गौ संरक्षण को लेकर पर्याप्त संख्या में टीमों का गठन करें और तस्करी की सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें।
बैठक में उपस्थित गौशाला खण्डवा के प्रधान एवं कमेटी के सदस्य कृष्ण पहलवान ने एडीसी से उनके गांव संडवा में गायों के लिए शैड निर्माण, गायों के चारे के लिए पंचायती जमीन उपलब्ध करवाने की मांग की, जिस पर एडीसी ने सीईओ जिला परिषद को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। बैठक के दौरान टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य कुलदीप सिंह ने भी गौवंश के संरक्षण को लेकर अपने सुझाव दिए।