अपने ऊपर दर्ज केस से आहत था कैदी
गुरुग्राम, 19अक्टूबर। जेल में बंद विचाराधीन कैदी द्वारा बिजली की तार से फंदा लगाकर फांसी लगाए जाने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि फंदे पर झूलते ही बिजली की तार टूट गई जिसके कारण कैदी नीचे गिर गया और अन्य कैदियों की नींद खुल गई। जिसके बाद उसे जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही जेल प्रशासन मौके पर पहुंचा और इसकी शिकायत भोंडसी थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जेल अधीक्षक चरण सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि एमपी मूल का जेल अधीक्षक चरण सिंह ने। जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है। उसे बैरक नंबर 13 बी में रखा गया है। उसने कल सुबह करीब चार बजे बाथरूम की ग्रिल पर बिजली की तार से फंदा बनाया और लटक गया। लेकिन तार टूट गई जिसके कारण वह नीचे गिर गया। आवाज सुनकर अन्य कैदी मौके पर पहुंचे जिन्होंने अनिल को जेल के अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में अनिल ने बताया कि उसने एक लडक़ी के माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध शादी की थी। इससे लडक़ी के माता-पिता खफा थे। ऐसे में उन्होंने उस पर झूठा केस दर्ज करा दिया जिसके बाद से वह जेल में बंद है। इस बात से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल अनिल की हालत स्थिर है। मामले की जांच की जा रही है।