अधिकतर कर्मचारी विभिन्न एजेंसियों के पास काम पर लौटे
गुरुग्राम 23 अक्टूबर।
गुरुग्राम शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर जहां आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि नगर निगम के सफाई कर्मचारी के विरोध में सड़कों पर उतर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ठेकेदार के कच्चे कर्मचारियों के कंधे पर कुछ नेता राजनीतिक कर रहे हैं इसको कच्चे कर्मचारियों को समझने की जरूरत है।
नगर निगम के सभी कर्मचारियों से तुरंत कम पर लौटने की एक बार फिर अपील
काम नहीं करेंगे तो वेतन नहीं मिलेगा निगम की तरफ से चेतावनी
नगर निगम गुरुग्राम के प्रवक्ता एस एस रोहिल्ला ने सभी कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि वे दिवाली के त्योहार पर सरकार व नगर निगम का सहयोग करें और जो कच्चे कर्मचारी हैं वह कुछ नेताओं के बहकावे में ना आए और अपने काम पर लौट आए नगर निगम कमिश्नर पीसी मीणा की तरफ से उनकी मांग के प्रस्ताव को सरकार के समक्ष रखा गया है जिस पर हरियाणा सरकार के मुखिया मनोहर लाल खट्टर विचार विमर्श कर रहे हैं मगर कर्मचारी कुछ नेताओं के हाथों में खेल रहे हैं कर्मचारियों को ऐसे नेताओं से दूरी बनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कुछ कर्मचारी काम पर लौट आए हैं और कुछ कर्मचारी विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से नगर निगम में सफाई व्यवस्था का काम देख रहे हैं फिर भी शहर काफी बड़ा है और सभी कर्मचारियों को एक साथ मिलकर शहर की सफाई व्यवस्था करनी चाहिए जिससे शहर का नाम विदेश में भी सफाई व्यवस्था के नाम पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जा सके रोहिल्ला के अनुसार राजनीति करने वाले नेताओं से भी अनुरोध किया गया है कि वह कर्मचारियों के कंधे पर अपनी ऊंची राजनीति न करें और कर्मचारियों को भटकाए नहीं क्योंकि कर इससे कर्मचारियों का भी नुकसान हो रहा है और शहर का भी।
नेता कर्मचारियों में बनने लगी है दूरी
नगर निगम गुरुग्राम के कच्चे सफाई कर्मचारियों में अब नेताओं से दूरी बनने लगी और अस्थाई कर्मचारियों को महसूस होने लगा है कि हड़ताल से उनके परिवार को परेशानी हो रही है और अब तक हरियाणा में जितनी भी लंबी हड़ताल चली है उनमें नेताओं ने अपनी राजनीति की है कर्मचारियों का भला नहीं हुआ इस सबको मध्य नजर रखते हुए अधिकतर कर्मचारी काम पर धीरे-धीरे लौट रहे हैं लेकिन नेता
उनको एक बार फिर बरगला रहे हैं जिससे उनकी नौकरी जा सके और उनका वेतन न मिले जिसके चलते उनके परिवार आर्थिक संकट में आ जाए।
निगम कमिश्नर की दसवीं अपील
गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर पीसी मीणा ने 10वीं बार सफाई कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपने काम पर रोड जाए शहर में व्यवस्था ना फैलाएं सरकार उनकी मांग पर गंभीर है और वह भी उन किसी के बहकावे में ना आए और अपने परिवार के पालन पोषण के लिए तुरंत कम पर लौटे जिससे उनकी आर्थिक व्यवस्था खराब ना हो