सीतापुर। लोकसभा चुनाव को लेकर के कांग्रेस ने भी अपने सियासी दाव खेलना प्रारंभ कर दिया इसी क्रम में कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अपने कार्यकर्ताओं के साथ आज सीतापुर जिला कारागार में पहुंचे जहाँ आजम खान से मुलाकात नहीं हो सकी प्रशासन की तरफ से बताया गया कि आजम खान मिलना नहीं चाह रहे। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा प्रशासन के दबाव में मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को पाई गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस जेल प्रशासन व मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।