दिल्ली बड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिरा हुआ बड़ा हादसा, हाइवे पर बनी अवैध दुकाने व होटल बन रही अवैध पार्किंग का कारण
गुरुग्राम,27 अक्टूबर । दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर देर रात हादसा हो गया । हादसे की वजह जगह- जगह ट्रको की अवैध पार्किंग है। देर रात एक राजस्थान नंबर ट्रक कपास भरकर राजस्थान की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रहा था, जब वह नूंह होडल कट के समीप पहुंचा तो रोड पर अवैध पार्किंग में लकड़ियों से भरे खड़े ट्रक में जा घुसा और पूरी तरह से छतीग्रस्त हो गया जिसमे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।
वही जयसिंहपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की कार्रवाई में जुट गई। दिल्ली बड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे के दोनो साइड में अवैध रूप से लोगों ने चाय व पान मसाला और जलपान की दुकानें खोली हुई है। अधिकतर ड्राइवर इन दुकानों पर रुकते हैं और गाड़ी को अवैध रूप से पार्क कर देते हैं। जबकि एक्सप्रेस वे पर इस तरह की पार्किंग अवैध करार दिया है। इस तरफ न तो ट्रैफिक पुलिस ध्यान दे रही है और न ही एक्सप्रेस वे के अधिकारी।
कुछ दिनों पहले रोल्स-रॉयस गाड़ी के सड़क हादसे को अभी तक लोग भूल नहीं पाए थे उसके बाद मर्सिडीज़ लग्जरी कार ने दूध के टैंकर को टक्कर मार दी। जिसके कुछ दिन बाद एक तेज रफ्तार की वजह से गाड़ी डिवाइडर से टकराई और ड्राइवर व उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
दुनिया के बेहतरीन राजमार्गो में शामिल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर बार-बार रफ्तार की वजह से हादसे हो रहे हैं,इन हादसों पर एनएचएआई कब गंभीर होगा और कब हादसों पर रोक लगेगी लेकिन लगातार हो रहे हादसों की वजह से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे इन दिनों पूरी तरह से चर्चाओं में बना हुआ है। सबसे खास बात तो यह है कि मेवात में जितने भी सड़क हादसे हुए अधिकतर इस 5 किलोमीटर के दायरे में हुए हैं। आखिरकार 5 किलोमीटर के दायरे में हादसे क्यों हो रहे हैं, इसकी गहनता से जांच करने की आवश्यकता है।