आने वाला साल लेकर आएगा रामभक्तों के लिए खुशियों की भरमार
अयोध्या, श्री राम चंद्र जी की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य रफ़्तार से चल रहा है | जो अब अपने अंतिम चरण पर है | जैसा की हम सभी जानते है की राम मंदिर निर्माण का ये शुभ और महत्वपूर्ण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अगस्त 2020 को शुरू किया गया था | आपको बता दें कि रामलला का ये सिंहासन बेहद ख़ास होने वाला है जो संगमरमर और सोने के पत्थर पर बनाया गया है जिसको राजस्थान के प्रख्यात कारीगरों द्वारा बनवाया गया है| ये सिंहासन लगभग आठ फ़ीट ऊँचा और चार फ़ीट चौड़ा होगा जिस पर रामलला को विराजमान किया जाएगा| जानकारी के मुताबिक़ यह सिंहासन राजस्थान में है जिसको 15 दिसंबर को अयोध्या लाया जाना है | श्री राम जी के भक्तजनों की इंतज़ार की घडी अब समाप्त ही होने वाली है क्योंकि मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने की ओर है |
इसी के साथ आपको बता दें कि राम मंदिर से सम्बंधित और भी वर्तमान जानकारियाँ सामने आयी हैं| राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों के मुताबिक मंदिर निर्माण का यह जो कार्य है वह 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है| वहीं जानकारी के मुताबिक़ राम मंदिर की पहली मंजिल में 17 खम्बे लगाए जा चुके हैं और तीन मंजिलें पूरी तरह बनकर तैयार है वही अगर बात की जाए पूजा स्थल की तो वो भी बनकर तैयार जिसका फर्श और मंडप भी बनकर तैयार ही है| और 5 नवम्बर की तारीख को अक्षत पूजा रखी गयी है जिसके तौर पर 100 क्वींटल चावल मंगवाए गए हैं | 5 नवम्बर को पूजा में भारतीय हिन्दू परिषद् के सभी प्रांतों के सदस्यों को मुख्य तौर पर आमंत्रित किया गया है | राम मंदिर के उद्घटान का बेसब्री से इंतज़ार है | जिसके उद्धघाटन 22 जनवरी को होने की सूचना जारी की गयी है |