जेजेपी ने दूसरी सूची में चार मजबूत उम्मीदवारों की घोषणा की, अब तक 10 प्रत्याशियों का ऐलान
जयपुर, 3 नवंबर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी ने अपनी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी हैं। वीरवार को जेजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की स्वीकृति के बाद जेजेपी ने दूसरी लिस्ट में चार और मजबूत प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। इनमें खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र से सीताराम नायक, झोटवाड़ा से दीनदयाल जाखड़, रामगढ़ अलवर से इजहार आलम और हिंडौन से गायत्री कोली के नाम शामिल हैं। जेजेपी ने अब तक 10 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया हैं।
इससे पहले जेजेपी ने 23 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की थी। पहली लिस्ट में जेजेपी ने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज मील, फतेहपुर से पूर्व विधायक नंद किशोर महरिया, दांतारामगढ़ से जेजेपी महिला प्रदेशाध्यक्ष डॉ रीटा सिंह, खंडेला से सरदार सिंह आर्य, कोटपुतली से जेजेपी प्रदेश प्रधान सचिव रामनिवास यादव और भरतपुर से डॉ. मोहन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था।