Saturday, September 21, 2024

राजस्थान में बीजेपी उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट हुई जारी, जानिए किसको मिला टिकट

राजस्थान,5 नवंबर 2023: विधानसभा चुनाव शुरू होने में अब केवल 2 ही दिन शेष हैं और सभी राजनितिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं इसी बीच आज ही राजस्थान में बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 15 उम्मीदवारों के नाम सामने आये हैं | जानकारी के मुताबिक़ इनमें दो उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके टिकट को बदला गया है | अभी तक बीजेपी राजस्थान विधानसभा से अपने कुल 184 उम्मीदवारों को शामिल कर चुकी है | इस राजनीतिक भागदौड़ में कांग्रेस भी पीछे नहीं है | कांग्रेस ने 1 नवम्बर को अपनी छठी लिस्ट में 23 सीटों पर 61 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी | कुल मिलाकर कांग्रेस अब तक 179 उम्मीदवार मैदान उतार चुकी है।

बीजेपी द्वारा जारी की गयी इस लिस्ट पर नज़र डाली जाए तो राजस्थान में हनुमानगढ़ विधानसभा सीट से अमित चौधरी का नाम सबसे पहले दिया गया है | तो वहीं कोलाहट से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुर से उपेन यादव, सिविल लाइन्स से गोपाल शर्मा के साथ किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा और आदर्श नगर से रवि नय्यर ये कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें पहली पंक्ति में देखा जा सकता है | राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवम्बर की तारिख को वो डाले जाएंगे | जिसके बाद अगला नंबर होगा तेलंगाना का जहाँ कि 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवम्बर को आखिरी चरण का मतदान होगा | और फिर सभी पांच राज्यों में चुनाव हो जाने के पश्चात 3 दिसम्बर को नतीजों की घोषणा की जाएगी |

बीजेपी ने राजस्थान में अब तक कहाँ से कितने उम्मीदवार खड़े किये ?

चुनावी घोषणा के बाद बीजेपी ने अपनी पहली चुनावी लिस्ट पिछले ही महीने जारी की थी जिसमें 41 उम्मीदवारों के सूची में नाम थे | इसके बाद 20 अक्टूबर को अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर 54 उम्मीदवारों की घोषणा की गयी थी | वही बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर 58 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था | इसके बाद 3 नवम्बर को चौथी लिस्ट आयी जिसमें 2 नामों का ऐलान हुआ था और इसके बाद आज यानी 5 नवम्बर को पांचवी लिस्ट जारी की गयी है जिसमें 15 उम्मीदवारों को चयनित किया गया है |

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights