दिल्ली,6 नवंबर2023: इस समय दिल्ली और इसके आसपास के इलाके जैसे नोएडा , गुरुग्राम में भारी प्रदूषण है|दिल्ली में तो हालात इतने खराब हैं कि स्कूलों को बंद करने तक की नौबत आ गई है|आपको बता दें कि अगर आप दिल्ली एनसीआर के आसपास कहीं हैं तो आप धूम्रपान की चपेट में हैं जी हाँ यकीन करना मुश्किल पर यह सच है | वैज्ञानिकों के मुताबिक आप इन दिनों दस सिगरेट के बराबर प्रदुषण ग्रहण कर रहे हैं | यूँ तो प्रदूषण से अकसर हम लोगों को साँस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है परन्तु इस समय तो हालात इससे कुछ ज्यादा खराब हैं,चरों तरफ धुंध की चादर छाई हुई है|
क्या हैं हवा का हाल
वायु गुणवत्ता सूचकांक [AQI] के अनुसार सोमवार के दिन सुबह नोएडा में 616 , गुरुग्राम में 516 तो वहीं दिल्ली में 450 [AQI] पहुँच गया है | यह आंकड़ा अपने आप में ही दिल देहला देने में सक्षम है,पर और भी ख़तरनाक आंकड़ा तो यह है कि अगर वायु गुणवत्ता यानि [AQI] 600 के आसपास है तो आप 10 से 12 सिगरेट के बराबर प्रदुषण अपने अंदर साँस के रूप में ले रहे हैं | चाहे मासूम हो या 80 वर्ष के बुज़ूर्ग , सभी को इस जानलेवा प्रदूषण से निपटना पड़ रहा है साथ ही परेशानी भी झेलनी पड़ रही है |

दिल्ली के अस्पतालों में भी बढ़ गए हैं मामले
दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को साँस लेने में तकलीफ,आंखों में जलन और एलर्जी जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।जिससे दिल्ली के लोग लगातार बिमार पड़ रहे है जिनमें खासी ,जुखाम, गले में दर्द जैसी समस्याएं आम है।अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली में इतने प्रदूषण के चलते केंद्रीय सरकार ने कुछ सख़्त कदम उठाये हैं पर वह सब पूरी तरह से नाकाम हैं |