तोशाम, 09 नवम्बर : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से वीरवार को उपमंडल कार्यालय परिसर में खंड स्तरीय सर्वोत्तम माता पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से माताओं का चयन किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ जवाब देने वाली माताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ढाणीमाहू से रेनू को सर्वोत्तम माता का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता में ढाणीमाहू से रेनू प्रथम, तोशाम निवासी मोनू द्वितीय व तोशाम से ही सोनिका तृतीय स्थान पर रही। सीडीपीओ विभूति बजाज ने विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली महिलाओं को क्रमशः चार हजार, तीन हजार व दो हजार रूपये की राशि देकर सम्मानित किया जाता है।
सीडीपीओ विभूति बजाज ने कहा कि महिलाओं को बच्चों की देखभाल व आहर के बारे में करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है। सीडीपीओ बजाज ने प्रतियोगिता में सर्वोत्तम माता पुरस्कार जीतने वाली प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम माताओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। सीडीपीओ ने इस अवसर पर पोषण, टीकाकरण व विभागीय योजनाओं के विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर सुपरवाइजर कुसुम मलिक, पंकज शर्मा, मनोज, पूनम रानी, सुशीला बाला के अलावा शारदा, पूनम, मंजीत, सुनीता, विद्या, यशवंती आदि आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित रही।