संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने मौके पर मौजूद रहकर कचरा उठान तथा सफाई करवाई
गुरूग्राम, 17 नवम्बर। शुक्रवार को शहर के सबसे प्राचीनतम सदर बाजार की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
इसके तहत संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार व सफाईकर्मियों की टीम के साथ सुबह के समय सदर बाजार पहुंचे। यहां पर एकत्रित हुए कचरे को उठवाने के साथ ही बाजार में सफाई सुनिश्चित करवाई गई। सफाई कार्य के दौरान सदर बाजार के कई व्यापारियों का भी भरपूर सहयोग रहा। व्यापारियों ने नगर निगम अधिकारियों के इस प्रयास की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि गुरूग्राम का सदर बाजार सबसे प्राचीनतम एवं व्यवस्तम बाजार है। बाजार में काफी संख्या में दुकानें हैं तथा ग्राहकों की आवाजाही भी काफी अधिक होती है। पिछले काफी दिनों से चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बाजार में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने व कचरा उठान को सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम गुरूग्राम की टीम समय-समय पर बाजार के व्यापारियों के सहयोग से कार्य कर रही है। शुक्रवार को भी संयुक्त आयुक्त ने मौके पर उपस्थित रहकर सफाई करवाई तथा व्यापारियों से आह्वान किया कि वे सफाई व्यवस्था को बरकरार रखने में अपना सहयोग दें।