वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जीत के लिए किया गया यज्ञ: डाली गई जीत की आहुति
गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में शनिवार को वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की जीत के लिए हवन किया गया। इस दौरान हवन में आहुति डालकर भारत की जीत की कामना की गई। यज्ञ में जीत की आहुति डालकर भारत के लिए गौरवशाली जीत की कामना की गई। मंदिर के पुजारियों और श्री दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्यों ने भारत की जीत की कामना के साथ हवन में आहुति दी।
दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के महंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि भारतीय टीम ने पूरे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने बिना कोई मैच हारे लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है। भारत की इस सफलता में टीम के हर खिलाड़ी ने योगदान दिया है। भारतीय टीम फाइनल में भी इसी प्रकार का शानदार प्रदर्शन करे और ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर देशवासियों को यादगार तोहफा दे, इसके लिए ही शनिवार को श्री दूधेश्वर मंदिर में भगवान दूधेश्वर की विशेष पूजा-अर्चना की गई और हवन का आयोजन किया गया। पूजा-पाठ कर व हवन में आहुति देकर भगवान दूधेश्वर से प्रार्थना की गई कि वे फाइनल में भी भारतीय टीम पर अपनी कृपा बनाए रखें जिससे भारत वर्ल्ड कप विजेता बने और पूरे विश्व में देश का गौरव बढे।