Sunday, September 22, 2024

हीरवाल की स्वर्णिम सैनिक संस्कृति तथा शहादत परंपरा देश और दुनिया के लिए सदा अनूठी रही है। :- रेवाड़ी

रेवाड़ी, 18 नवंबर अहीरवाल की स्वर्णिम सैनिक संस्कृति तथा शहादत परंपरा देश और दुनिया के लिए सदा अनूठी रही है। राष्ट्रीय एकता तथा अखंडता को बरकरार रखने के लिए हमें इस शहादत को चिरस्थायी एवं प्रेरणापुंज बनाना होगा। यह विचार मेजर जनरल अरविंद यादव ने आज दिल्ली रोड स्थित रेजांनला युद्ध स्मारक पर व्यक्त किए। वे यहां दिल्ली रोड स्थित रेजांगला स्मारक पर रेजांगला शौर्य शौर्य समिति द्वारा आयोजित समारोह में बोल रहे थे। कुमारी मानवी भारद्वाज ने अ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी गीत सुना कर समारोह की शुरुआत की, अध्यक्षता समिति के मुख्य संरक्षक तथा रेजांगला ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्नल रणबीर सिंह यादव ने की। 45 युद्ध वीरांगनाओं , दो जीवित युद्ध वीरों कप्तान आशा राम, सेना मेडल निहाल सिंह का सम्मान, समिति की वेबसाइट की लॉन्चिंग, दिवाली बासठ की वीडियो एल्बम का लोकार्पण, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर इस समारोह के प्रमुख आकर्षण रहे।
रेजांगला के 114 शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मेजर जनरल यादव ने किसी विश्व की दुर्लभतम लड़ाई बताया। समारोह में ब्रिगेडियर विजयंत यादव, कमांडेंट अशोक कुमार यादव, सेवानिवृत्ति ब्रिगेडियर करतार सिंह, सेवानिवृत्त डीसीपी ओपी यादव ने रेजांगला शहादत को नमन करते हुए इस युद्ध के रोचक संस्मरण सुनाए। इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने विश्वविद्यालय में रेजांगला शहीदों की स्मृति में विभिन्न प्रकल्प तथा सैन्य ट्रेनिंग सेंटर प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। कमांडेंट अशोक कुमार यादव ने जाटुसाना स्थित आई टी बी पी केंद्र में रेजांगला के नाम पर कुछ करवाने का संकल्प लिया। जिला प्रशासन की तरफ से उप मंडल अधिकारी होशियार सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की। अध्यक्षीय संबोधन में कर्नल यादव ने समिति के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए रेजांगला शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दो मेधावी विद्यार्थियों मयंक व कोम्या को  रश्मि यादव स्कॉलरशिप के दस-दस हजार रुपए के चैक समिति के अध्यक्ष राव संजय सिंह की तरफ से प्रदान किये गये।
समिति के संस्थापक महासचिव नरेश चौहान ‘राष्ट्रपूत’ के संचालन में आयोजित समारोह में श्रीजी एंटरटेनमेंट द्वारा तैयार की गई साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया द्वारा लिखित रेजांगला शौर्य गाथा ‘दिवाली बासठ की’ नामक वीडियो एल्बम का लोकार्पण किया। कुरुक्षेत्र से पधारे इतिहास का डॉ. अतुल यादव ने प्रतिवर्ष कुरुक्षेत्र में रेजांगला स्मृति समारोह मनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। अहीर रेजिमेंट समिति की ओर से मांग पत्र भेंट किए गए।
इस अवसर पर समिति की ओर से कप्तान चंदगी राम यादव , राव केहर सिंह एडवोकेट, विजय नारायण, सुनील यादव सरपंच, हवलदार राजपाल यादव,हवलदार ग़जराज यादव, सूबे मेजर सुखबीर सिंह, यशवंत शास्त्री,  रेखा चौहान, रोमा यादव,लोकेश यादव पार्षद, नरेश कुमार यादव एडवोकेट, राजीव यादव, नंगली गोधा गांव की सरदारी , तोपखाना के पूर्व सैनिकों ने विभिन्न प्रभार संभाले तथा मेहमानों को आयोजन समिति की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए। समारोह में समिति को बहुआयामी सहयोग देने वाले संरक्षक कर्नल यादव, अध्यक्ष संजय राव, होली चाइल्ड स्कूल, केंद्रीय विद्यालय ,प्रगति ग्रुप के कर्नल जितेंद्र यादव तथा एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों,सैन्य अधिकारियों का विशेष आभार ज्ञापित किया गया।
आई टी बी पी 88 बटालियन के जवानों ने सलामी गार्ड की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर साहित्यकार प्रो. रमेश चंद्र शर्मा, आई जी यू विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रमोद भारद्वाज,ऋषि सिंहल,राजीव गुप्ता एडवोकेट,प्रिंसिपल बीर सिंह, साध्वी पुष्पा शास्त्री, राव बिजेंद्र सिंह आदि सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समिति की ओर से कर्नल रणबीर सिंह यादव ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights