अहीर रेजिमेंट और पटौदी में शांतिपूर्ण ज्ञापन देने वालों पर दर्ज मुकदमों की वापसी की पैरवी करूंगा : जरावता
पटौदी,26 नवंबर| एमएलए सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि राजस्थान चुनावों में पूर्ण बहुमत से भाजपा पार्टी की सरकार बनेगी। राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में चुनाव प्रचार करके लौटे एमएलए सत्यप्रकाश जरावता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की लहर चली हुई है। कांग्रेस के पांच साल के कुशासन से राजस्थान की जनता त्रस्त है। कांग्रेसियों की लूट खसोट व केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू न करने से राजस्थान की जनता में जबरदस्त रोष है। लोगों ने भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मन बना लिया है। जरावता ने कहा कि अहीर रेजिमेंट मूमेंट और पटौदी में शांतिपूर्ण ज्ञापन देने गए लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापिस लेने के लिए सीएम मनोहर लाल से गुहार लगायेगे।
लोगों की शिकायतों का हल करने गांव गांव में जन संवाद करेंगे एमएलए सत्यप्रकाश जरावता
एमएलए सत्यप्रकाश जरावता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 30 नवंबर से विकसित भारत एवम जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें राज्य व केंद्र की सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी और उपलब्धियां बताई जाएगी। केंद्र और राज्य के अधिकारियों के साथ एमएलए सत्यप्रकाश जरावता भी गांव गांव जाएंगे। प्रतिदिन दो जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें मौके पर ही परिवार पहचान पत्र व प्रॉपर्टी आईडी सहित अन्य शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया जाएगा।