गुरुग्राम, 28 नवंबर। गुरुग्राम के डीसी एवं जिला सैनिक एवं अर्द्ध सैनिक कल्याण विभाग के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने बताया कि रक्षा पेशनर्स व उनको पारिवारिक पेंशनभोगियो के लिए डीपीडीओ गुरुग्राम द्वारा नवंबर माह में देश के सौ शहरों में राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुग्राम में यह आउटरीच तथा शिकायत निवारण कार्यक्रम बुधवार 29 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
डीसी ने बताया कि जिला सैनिक बोर्ड परिसर में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में पेंशनभोगियों को स्पर्श के बारे में जागरूक करने सहित स्पर्श पेंशनभोगियों के लिए उपलब्ध सेवाओं का हैंडहोल्डिंग और लाइव डेमो भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिकायत निवारण कार्यक्रम में पेंशनभोगियों की शिकायतों की पहचान और समाधान का कार्य मौके पर ही किया जाएगा।
कार्यक्रम से जुड़ी अन्य जानकारी देते हुए डीपीडीओ महाबीर सिंह ने बताया कि ने बताया कि सैन्य सेवा पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लाभार्थी अपने 2 पेंशन पेमेंट आर्डर, पेंशन बुक , आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति तथा मोबाइल, ईमेल आईडी सहित उपरोक्त तिथि को उक्त आयोजन में हिस्सा लेकर अपनी पेंशन सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में अवगत करा कर उसका निवारण करा सकते हैं।