गाजियाबाद| गाजियाबाद के सांसद जनरल वी के सिंह उत्तराखंड में हुए टनल हादसे के सफल ऑपरेशन के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, जनरल के आवास पर उत्तराखंड के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया साथ ही जनरल वी के सिंह का धन्यवाद भी किया| जनरल वी के सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकलने में क्या कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और तमाम तकनीक का सहारा लेकर इस ऑपरेशन को सफल बनाया|
वी के सिंह ने बताया की मजदूरों को टनल से बाहर निकलना एक चुनौती भरा काम था क्योंकि बचाव दल को डर था की ड्रिल करते समय टनल का कोई हिस्सा टूट कर मजदूरों के उपर न गिर जाए, इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए तमाम संस्था जैस डी आर डी ओ, आर्मी, एन एच ए आई की टीम और पी एम ओ की एक टीम भी मौजूद थी साथ ही
वी के सिंह ने बताया की टनल में फंसे मजदूरों को बेसिक समान भी समय समय पर पहुंचाया जा रहा था और परिवार के लोगों से भी मजदूरों की बात कराई जा रही थी, इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने में तमाम संस्थाओं ने मिलकर काम किया, इसी की वजह से जब मजदूर सुरंग से बाहर आए तो उनके चहरे पर डर नही था|