सोहना| हरियाणा नारकोटिक्स विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर पलवल रोड पर सोहना में नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाले एक आरोपी को धर दबोचा। जिससे काफी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। जिन्हें वह पलवल से सोहना बेचने के लिए आया था ।इसके खिलाफ नारकोटिक टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शहर थाना सोहना पुलिस को सौंप दिया। जहां जानकारी देते हुए नारकोटिक टीम् के इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि गुट सूचना मिली पलवल की ओर से सोहना में प्रतिबंधित इंजेक्शन बेचने के लिए एक व्यक्ति पलवल रोड पर ट्रैक्टर की एजेंसी के पास खड़ा है।जिसके पास प्रतिबंधित इंजेक्शन हैं। जिसे टीम ने चारों ओर से घेर लिया और उससे पूछताछ की तो उसके पास 183 नशे के इंजेक्शन पकड़े गए जो की ड्रग्स विभाग की ओर से प्रतिबंधित है ।शहर थाना सोहना में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। आरोपी की पहचान दीपक निवासी बेलख शहर पलवल को शहर थाना सोहना पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी के खिलाफ मामले की जांच जारी है।
हरियाणा के अंबाला में विदाई के ऐन मौके पर ससुरालियों द्वारा दहेज मांगा तो हंगामा हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें घायल हुए दुल्हन पक्ष के लोग सिविल अस्पताल में मेडिकल कराने पहुंचे। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि विदाई के समय ससुरालियों ने वरना गाड़ी का टॉप मॉडल और 15 लाख रुपए कैश की डिमांड की। शादी साहा थाना के अंतर्गत आने वाले RD फॉर्म तेपला में हो रही थी।
हरियाणा के हिसार में नशा तस्करी के मामले में चाचा-भतीजे को 5-5 साल की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित सहरावत की अदालत ने दोषी सातरोड खुर्द निवासी अमरू और गुंजार निवासी मंगतराम को 50-50 हजार का जुर्माना लगाया है। इस संबंध में आजाद नगर थाना पुलिस ने 19 नवंबर 2019 को दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था।
पंचकूला की कालका तहसील में उस समय हड़कंप मच गया, जब CM फ्लाइंग ने रेड कर दी। फ्लाइंग के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को मौके पर कोई भी अधिकारी और कर्मचारी नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि 4-5 कर्मचारी DC ऑफिस बुलाए गए हैं। वहीं तहसीलदार भी डीसी ऑफिस गए हुए हैं।
हरियाणा के हिसार में कोर्ट ने युवक की हत्या के मामले में 5 लोगों को उम्रकैद की सख्त सजा सुनाई है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। एडीजे विवेक सिंगल की कोर्ट ने दोषी राहुल, अजय, रविंद्र, अमित को 30-30 हजार रुपए जुर्माना और नाबालिग दोषी को 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं एक अन्य किशोर को कोर्ट ने बरी कर दिया। कुल 6 लोगों के खिलाफ 3 मई 2021 को मामला दर्ज किया था।