गाजियाबाद। पुलिस आधुनिकीकरण स्कीम के तहत पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में आने वाले समय में लगभग 400 से अधिक पुलिसकर्मियों को आराम करने और अपना साजो सामान रखने के लिए बैरक की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के आठ थानों में बैरक का निर्माण कार्य शुरू किया जाना है। इस कड़ी में सिटी जोन के अंतर्गत आने वाले सिहानी गेट और कवि नगर थाने में निर्माण कार्य शुरू हो गया है। तो वहीं ट्रोनिका सिटा, इंदिरापुरम साहिबाबाद लोनी मुरादनगर और मोदीनगर में भी पुलिसकर्मियों के लिए बैरक बनाई जा रही है। इनके बनाने का फायदा यह होगा कि यहां तैनात पुलिस स्टाफ और पुलिसकर्मियों को सुविधा मिलेगी इन्हें इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। दरअसल, पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुए लगभग 1 साल का समय हो गया है और पुलिस कर्मियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट के आठ प्रमुख स्थानों में बैरक बनाने का निर्णय लिया गया है। पुलिस विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के दिन आठ थानों में बैरक बनने के लिए बजट पास किया गया है। उसकी रकम लाखों में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कवि नगर और सिहानी गेट में जो बैंक बनाई जा रही है। वह ग्राउंड फ्लोर प्लस तीन मंजिला होगी। जिसमें एक फ्लैर पर लगभग 40 पुलिस कर्मियों को समान रखने और आराम करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।