गाजियाबाद| एचआरआईटी ग्रुप व रोटरी गाजियाबाद नोर्थ के सौजन्य से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन अंजुल अग्रवाल वाईस चेयरमैन, एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के कर कमलो द्वारा किया गया इस अवसर पर अंजुल अग्रवाल जी ने एच आर आई टी ग्रुप व् रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ के सभी साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमे इस बात पर गर्व है। कि हमारे संस्थान के सभी विद्यार्थी इसमें पूर्ण सहयोग के साथ हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन कर इसमें अपना सहयोग करते है। ऐसा करते हुए उनके मन में एक जज्बा होता है। जो उनको दूसरों की सहायता करने के लिए प्रेरणा बनता है। संस्थान के डायरेक्टर जनरल डा0 वी के जैन ने सभी को उत्साह बढाते हुए रक्तदान महादान का महत्व बताया, ग्रुप निदेशक डा0 एन के शर्मा ने अपनी छात्र जीवन की यादो को ताजा करते हुए कुछ मजेदार क्षणो का व्यक्त्व किया, जिसका उपस्थित छात्र छात्राओं ने संज्ञान लिया, उन्होने छात्रो के अनुशासन को देखकर उनकी प्रंशसा करते हुए अनुशासन की महत्वता का वर्णन किया तथा रक्तदान के लिए प्रेरित किया, इस आयोजन के प्रमुख सहयोगी रोटरी से श्री मुकेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, मानव सिंघल, आर्शी सिंघल, शिशिर अग्रवाल , पुनीत अग्रवाल, रितु अग्रवाल, रजत जिंदल, नमिता जिंदल, संस्थान से डा0 हरीश तलूजा, डा0 निर्दोष अग्रवाल, प्रो सी एन सिन्हा, डा0 उमेश कुमार सिंह, डा0 शिवा गर्ग, डा0 बंदना, गौरव शर्मा, प्रभाकर मिश्रा, श्री विनोद यादव, डा0 अनिल त्यागी, डा0 एम के जैन, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार तेवतिया, सचिन कौशिक, राम प्रकाश पांडेय, गुरविंद कंसल, पंकज किशोर, मोहित राणा, शबनम ज़ैदी एवम सभी शिक्षकगण एवम कर्मचारियों ने छात्र, छात्राओं के साथ पूर्ण सहयोग प्रदान किया संस्थान में कुल यूनिट 54 रक्तदान हुआ, अंत में एच आर आई टी ग्रुप व रोटरी गाजियाबाद नोर्थ को सहयोग देने के लिए सस्ंथान के वाईस चैयरमेन श्री अंजुल अग्रवाल ने धन्यवाद दिया।